Bihar Land Survey: लखीसराय में जमाबंदी सुधार कवायद तेज हो गई है. रैयतों की जमाबंदी का ऑनलाइन डाटा तैयार किया जाएगा. 15 मार्च, 2025 तक सभी जमाबंदी का डिजिटलाइजेशन होगा. डीएम ने इस बात की जानकारी दी.
Trending Photos
Lakhisarai News: बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने राजस्व सेवाओं में सुधार और पारदर्शिता लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. विभाग ने आगामी 15 मार्च तक सभी जमाबंदी का शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन करने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत लखीसराय जिले में भी तेजी से काम शुरू हो गया है.
डेटा बिहार भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा
डीएम मिथलेश मिश्र ने बताया कि राज्य में अब तक 80 प्रतिशत जमाबंदी का डिजिटलाइजेशन पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ गांवों में यह कार्य अभी भी अधूरा है. इसे पूरा करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सभी रैयतों की जमाबंदी का डेटा बिहार भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा.
भूमि विवाद मामलों के लिए भी डेटा बेस तैयार किया जा रहा
थानावार भूमि विवाद मामलों के लिए भी डेटा बेस तैयार किया जा रहा है. किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए परिमार्जन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे रैयतों को कोई परेशानी न हो. डीएम ने बताया कि जिन रैयतों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, वे सीओ कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं, जिसका 15 दिनों के अंदर डिजिटलाइजेशन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:CM नीतीश आज आएंगे जहानाबाद, 200 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
डिजिटाइजेशन और सुधार प्रक्रिया के बारे में जागरूक करें
यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी. इसके लिए डीएम ने एडीएम सुधांशु शेखर, डीसीएलआर सितु शर्मा और राजस्व नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार को निर्देश दिया है कि वे रैयतों को डिजिटाइजेशन और सुधार प्रक्रिया के बारे में जागरूक करें.
राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:7 पे फोन स्कैनर, 19 पैन कार्ड, 25 सर्टिफिकेट,नौकरी के नाम पर महिला-पुरुष का खेल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!