Kishanganj News: 'बॉर्डर पर सुरंग, रात को भारत में घुसा...', किशनगंज में पकड़े गए बांग्लादेशी ने खोले कई अहम राज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2635211

Kishanganj News: 'बॉर्डर पर सुरंग, रात को भारत में घुसा...', किशनगंज में पकड़े गए बांग्लादेशी ने खोले कई अहम राज

Kishanganj News: अवैध घुसपैठिए ने बताया कि एक दलाल ने उसके साथ 5 अन्य लोगों को भारत में अवैध तरीके से प्रवेश कराया था. उसने बताया कि हमने रात के अंधेरे में बॉर्डर पार किया था.

प्रतीकात्मक

Kishanganj News: बिहार की किशनगंज पुलिस ने बीते रविवार (2 फरवरी) को एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सैफुल बताया जा रहा है, वह अवैध तरीके से भारत में घुसा था. किशनगंज पुलिस के अनुसार, उसके पास से कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक सैफुल इस्लाम से पूछताछ में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), बीएसएफ की खुफिया विंग, आईबी, स्पेशल ब्रांच और कई केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर तहकीकात में जुटी हैं. पूछताछ में उसने (बांग्लादेशी नागरिक) जो खुलासे किए उसे सुनकर सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए.

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक ने मवेशी तस्करी के साथ-साथ बांग्लादेश से भारत में अवैध तौर से प्रवेश को लेकर भी बड़ा खुलासे किए हैं. अवैध घुसपैठिए ने बताया कि एक दलाल ने उसके साथ 5 अन्य लोगों को भारत में अवैध तरीके से प्रवेश कराया था. उसने बताया कि हमने रात के अंधेरे में बॉर्डर पार किया था. भारत-बांग्लादेश पर बनी एक सुरंग के रास्ते से हम लोग भारत में घुसे थे. आरोपी ने बताया कि उसके साथ आए अन्य 5 लोगों ने भारत में भी दलालों को सेट कर रखा था. उन्होंने जैसे ही बॉर्डर पार किया तो भारतीय दलाल उनका इंतजार कर रहे थे, वे उन्हें अपने साथ लेकर चले गए. वहीं गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को एक भारतीय दलाल ने अपने साथ लेकर कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद भारतीय मवेशी तस्कर सत्तार के हवाले कर दिया था.

ये भी पढ़ें- सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 युवकों को पीछे से मारी गोली, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक ने जिस सत्तार का जिक्र किया है, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, आरोपी के साथ बांग्लादेश से आए अन्य 5 लोगों की अभी तक कोई जानकारी नहीं हाथ लगी है. वे पांचों बांग्लादेशी नागरिक आखिर कहां गए इसके बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इस खुलासे के बाद जहां केंद्रीय जांच एजेंसियों की नींद उड़ गई है तो वहीं भारत बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगा है. पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक ने बताया कि बांग्लादेश में कई दलाल हैं जो बॉर्डर पार कराते हैं, उनके भारत में भी लोग हैं, जो यहां मदद करते हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news