Bihar News: किशनगंज में आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने पर पाया गया कि यहां चार दिन से हाजिरी नहीं बनी. साथ ही सेंटर सहायिका भी 11 बजे तक गायब रही.
Trending Photos
किशनगंज: बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण मुक्त व शिक्षा से जोड़ना है. जिसके तहत सरकार इस योजना में हर वर्ष करोड़ो रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मियों की लापरवाही से यह योजना सिर्फ कागजी आंकड़ों में ही सिमट कर रह गई है. किशनगंज आईसीडीएस कार्यलय से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे कॉलोनी में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 155 की पड़ताल जब सुबह 11 बजे की गयी,तो केंद्र तो खुला मिला सेविका भी मौजूद थी लेकिन सहायिका सेंटर से गायब थी. इसके अलावा इस सेंटर पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था. सेविका की लापरवाही इतना कि आठ फरवरी शनिवार, दस फरवरी सोमवार और आज ग्यारह फरवरी मंगलवार तक उपस्थित पंजी खाली पड़ा था.
विभाग के निर्देशानुसार सुबह 9: 30 से दोपहर 1:30 बजे तक केंद्र का संचालन किया जाना है. सुबह सभी बच्चों का उपस्थिति पंजी में दर्ज करना है. इस दौरान केंद्र संचालित सेविका की जिम्मेदारी होती है कि सभी उपस्थित बच्चों को सुबह का नाश्ता और दोपहर को मिड डे मील उपलब्ध करवाना होता है. सेंटर संचालन सही तरीके से हो जिसके लिए महिला पर्यवेक्षिका,सीडीपीओ और बाल कल्याण विभाग के डीपीओ की जिम्मेवारी है कि समय समय पर केंद्रों का निरीक्षण करें.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आंगन बाड़ी केंद्र बन्द रहने से यहां के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. संबंधित अधिकारी ऑफिस में बैठे-बैठे केवल कागजी आंकड़ों को ऊपर दिखाकर अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त रहते हैं. जिसके चलते जमीन धरातल पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं आम जनमानस तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है. सेविका से पूछने पर अपनी जिम्मेदारियों को दरकिनार कर बेतुका बयान दे रही है कि बच्चा सबको बुलाए है अगर बच्चा नहीं आएगा तो हम क्या करेंगे. वहीं जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इनपुट- अमित कुमार सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!