आ गई वो घड़ी...! आज सीएम नीतीश देंगे खगड़िया वालों को 430 करोड़ तोहफा, जानें क्या-क्या मिलेगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2603279

आ गई वो घड़ी...! आज सीएम नीतीश देंगे खगड़िया वालों को 430 करोड़ तोहफा, जानें क्या-क्या मिलेगा

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी, 2025 दिन गुरुवार को खगड़िया आएंगे. इस दौरान 400 करोड़ से अधिक की राशि की विभिन्न योजनाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. 

बिहार की खबरें

CM Nitish Kumar Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी, दिन गुरुवार यानी आज प्रगति यात्रा के दौरान खगड़िया आएंगे. इस दौरान सीएम जिले को 430 करोड़ की योजनाओं का सौगात देंगे. खगड़िया से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीसरे चरण की प्रगति यात्रा आज से शुरू होने जा रही है. कार्यक्रम को लेकर खगड़िया जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 

जगह-जगह पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनौती की गई

खगड़िया में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 220 योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रगति यात्रा कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनौती की गई है. 

सीएम महिला आरटीआई कॉलेज भवन का उदघाटन करेंगे

इस कार्यक्रम में अलौली प्रखंड के गढघाट पर बागमती नदी पर पुल का शिलान्यास किया जाएगा. महेशखुंट में पशु आहार कारखाना का उदघाटन किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार खगड़िया में बने महिला आरटीआई कॉलेज भवन का उदघाटन करेंगे.

अन्य योजनाओं की सौगात आज देंगे मुख्यमंत्री 

सीएम महेशखुंट में जीविका भवन का उद्घाटन के साथ साथ खगड़िया के नगर सुरक्षा तटबंध का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे. साथ ही अन्य योजनाओं की सौगात आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:16 से 27 जनवरी की तारीख नोट कर लीजिए, बांका में स्कूल बंद, डीएम का आदेश

नीतीश कुमार 43 करोड़ की लागत से बने पशु चारा फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महेशखुंट पंचायत के वार्ड नंबर 12 और 14 में विकास कार्य का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 43 करोड़ की लागत से बने पशु चारा फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे.

रिपोर्ट: हितेश कुमार

यह भी पढ़ें:अब क्लियर हो गया वर्दी में नहीं दिखेगा ये IPS, शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news