Jharkhand Weather Today's Update: झारखंड के ठंड का कहर लगातार जारी है. लोगों को बढ़ी ठंड से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में बढ़ी कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन के अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों के न्यूनतम तापमान में बदलाव देखा गया है. बीते दिन राज्य का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के ऊपर और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॅाड किया गया. वहीं, आज राज्य का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के पार और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के ऊपर होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
रांची स्थित मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज हुआ है. वहीं, राज्य के न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों तक उतार-चढ़ाव इसी तरह जारी रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
हजारीबाग जिले में लगातार न्यूनतम तापमान गिरता दिखाई दे रहा है. जिसके वजह से ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बताते चले की हजारीबाग में लगातार तापमान गिरने की वजह से चारों तरफ घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, खासकर सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
घना कोहरा की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य हो गया है और सड़क पर चलने वाले वाहनों की गति थम सी गई है. आए दिन देखा जाता है कि घना कोहरा के वजह से सड़क दुर्घटना की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है.
सिमडेगा में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशेष करके बूढ़े और बच्चों को बढ़ी ठंड से काफी दिक्कत हो रही है. सिमडेगा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
सिमडेगा में अहले सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. धूप नहीं निकलने के कारण ठंड का एहसास और ज्यादा हो रहा है. कोहरे के कारण भी ठंड में इजाफा हुआ है. कोहरे के कारण एनएच 143 पर वाहनों की रफ्तार पर भी लगाम लगी है. (इनपुट - रविकांत साहू, यादवेन्द्र मुन्नू)
ट्रेन्डिंग फोटोज़