Rohtas Crime News: रोहतास में एक प्रेमी ने अपनी भैया की साली की हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी घायल कर लिया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
Trending Photos
Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले से एक खौफनाक घटना घटी है. यहां दावथ थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोद कर हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी ने खुद को भी चाकू से काट डाला. आरोपी ने खुद पर चाकू से कई वार किए, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका प्रेमी के भाई की साली थी. लड़का-और लड़की में प्रेम संबंध चल रहा था.
प्रेमी के चाकू मारने से मरने वाली लड़की का नाम सोनी कुमार है. मृतक सोनी कुमारी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भोजपुर जिला के गढ़हनी थाना क्षेत्र के मथुरा गांव का रहने वाला 22 वर्षीय दीपू पाल के बड़े भाई की शादी दावथ बाजार में ललन पाल की बेटी से हुई थी. शादी के बाद से ही युवक दीपू पाल का अपनी भैया की साली सोनी से प्रेम संबंध हो गया. इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी.
17 फरवरी, 2025 दिन सोमवार की शाम दीपू पाल अपनी प्रेमिका सोनी से मिलने अपने भैया के ससुराल पहुंचा. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और अंततः दीपू ने अपने ही प्रेमिका सोनी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले की वजह से सोनी की मौत हो गई.
हैरत की बात यह है कि सोनी को मौत के घाट उतारने के बाद वह खुद से ही अपने शरीर पर चाकू से प्रहार करने लगा. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से घायल दीपू पाल को इलाज के लिए दावथ के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया.
यह भी पढ़ें:'ये कभी-कभी मेरे साथ गुंडई कर देतीं हैं', पवन सिंह ने यामिनी को स्टेज पर ही घेर लिया
उधर मृतक सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं, घायल को पुलिस हिरासत में ही बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
रिपोर्ट: अमरजीत यादव
यह भी पढ़ें:राजकुमारी आभा बनीं आकांक्षा पुरी, यहां देख सकते हैं श्रृंगारिका वेब सीरीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!