Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद कटिहार रेल मंडल सतर्क, किए गए ये इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2649295

Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद कटिहार रेल मंडल सतर्क, किए गए ये इंतजाम

Katihar News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद कटिहार रेल मंडल सर्तक हो गया है. अब कटिहार रेलवे स्टेशन पर जबतक ट्रेन चली नहीं जाती, तबतक रेलवे पुलिस के जवान मुस्तैद रहते हैं.

कटिहार रेलवे स्टेशन

Katihar News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) को मची भगदड़ के बाद अब कटिहार रेल मंडल सर्तक हो गया है. कटिहार रेल मंडल ने महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशनों पर पुख्ता इंतजाम किए हैं. कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन जाने तक डीआरएम खुद चौकसी करते दिखे. सीमांचल एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनों के कटिहार स्टेशन पर आने से पहले ही सभी गेट पर सुरक्षा के जवान और अन्य रेलकर्मी खड़े दिखे. बता दें कि कटिहार रेल मंडल की गाड़ी जो बिहार के सीमावर्ती देश नेपाल के पास जोगबनी से सीमांचल एक्सप्रेस आती है. इसमें स्थानीय भीड़ के कारण यात्रियों का सफर से वंचित हो जाना और स्टेशन पर हंगामा होने के कारण पूरा कटिहार रेल मंडल का काफिला इन बातों को लेकर सजग रहा.

ट्रेन के आने से पहले ही सहायक पुलिस कमान्डेंट रजत कुडंवीर, रेल डीएसपी सहित पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार व रेल पुलिस बल चौकन्ना रहा. इसके अलावा एडीआरएम मनोज कुमार सिंह की ओर महाकुंभ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलकर्मियों को स्टेशन पर अलर्ट होकर ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिया गया है. वही रेल मंडल में यात्रियों को जागरूक करने हेतु स्टेशन पर उद्घोषणा के अलावा सुरक्षा के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर अपनी टीम के साथ घूम-घूम कर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के बाद कांपी बिहार की धरती, सीवान सहित कई जिलों में आया भूकंप, यहां था केंद्र

बता दें कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण बिहार के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. स्थिति ऐसी हो गई है कि प्लेटफार्म पर सुई रखने की जगह भी नहीं मिल रही है. अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने में आरपीएफ व पटना जीआरपी के जवान असमर्थ दिख रहे हैं. रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कई बार तो बिना टिकट के सवार यात्रियों पर बलप्रयोग किया गया. इसके बावजूद भी भीड़ नियंत्रित होने का नाम रही नहीं ले रही है. स्टेशन पर ट्रेन देखते ही यात्री टूट पड़ते हैं. कुछ इसी कारण से नई दिल्ली स्टेशन लपर भगदड़ मच गई थी. इसमें बिहार के 9 लोगों की जान चली गई.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news