Katihar Crime News: कटिहार में एक दहेज लोभी परिवार ने महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को फंदे में लटका दिया गया. मृतका के पिता मोहम्मद सथैया ने पुलिस में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.
Trending Photos
Katihar Dowry Death Case: बिहार के कटिहार जिले में एक और नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई है. यहां एक दहेज लोभी परिवार ने महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को फंदे में लटका दिया गया. घटना आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलमनी पंचायत के धमाईकॉल गांव की है. मृतका के पिता मोहम्मद सथैया ने पुलिस में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता पिता की ओर से दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उन्होंने करीब 10 साल पहले अपनी बेटी रिजवाना की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार धमाईकोल गांव निवासी मोहम्मद राजू के साथ की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.
पीड़ित पिता ने आगे बताया कि उक्त मामले में कई बार गांव में पंचायत भी हुई थी. पंचायत के लोगों ने हर बार दोनों पक्षों को समझा-बूझाकर मामला टाल देते थे. सोमवार (17 फरवरी) के दिन अहले सुबह पति मोहम्मद राजू, सास रोशन, ननद निखत खातून और ऐशा खातून आदि ससुराल वालों ने मिलकर मेरी बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से लाश को फंदे से लटका दिया.
ये भी पढ़ें- बेतिया के घूसखोर बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, DM ने एक झटके में कर दिया पैदल!
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मृतका रिजवाना के पिता के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच कराई जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!