Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ शहर से पुलिस ने एक कमरे से 10 लीटर बीयर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. दरअसल, मामला कैमूर के चकबंदी रोड का बताया जा रहा है. जहां भभुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक निजी मकान में छापामारी की. इस दौरान किराएदार के कमरे से 10 लीटर बीयर और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
Trending Photos
Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ शहर से पुलिस ने एक कमरे से 10 लीटर बीयर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. दरअसल, मामला कैमूर के चकबंदी रोड का बताया जा रहा है. जहां भभुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक निजी मकान में छापामारी की. इस दौरान किराएदार के कमरे से 10 लीटर बीयर और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद दो किराएदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों का आपराधिक इतिहास खंघालने पर दोनों शराब तस्कर निकले. इसके बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: JMM के स्थापना दिवस पर गरजीं कल्पना सोरेन, BJP को दी खुली चुनौती
इस मामले को लेकर भभुआ डीएसपी शिवशंकर कुमार ने बताया सूचना मिली थी कि शराब तस्कर घर में शराब लाकर रखा हुआ था. सूचना मिलते ही भभुआ थाना अध्यक्ष कार्रवाई करने के लिए गए थे, जहां भभुआ शहर के चकबंदी रोड के निजी मकान से शराब बरामद हुआ है. पूछताछ में पता चला कि किराए पर रह रहे दो व्यक्ति राजेश कुमार और बिजली फारुख, दोनों पूर्व में शराब तस्करी का धंधा करते थे. दोनों के घर में छपामारी करने पर 10 लीटर बीयर और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें: झाड़-फूंक कराने जा रहे थे झारखंड, कटिहार में हो गया बड़ा हादसा, कई लोग घायल
इसके आगे उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि जिंदा कारतूस से वो लोगों को डराने का काम करते थे, लेकिन अभी तक हथियार की बरामदगी नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि शराब यूपी से लाया जा रहा था. उनके और ठिकानों पर छापेमारी की जा रहा है, लेकिन अभी तक हथियार की बरामदगी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: एक लड़का और दो लड़कियां, बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर हुई गुत्थमगुत्थी, Video वायरल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!