Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय में चर्चित राहुल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किए हैं.
Trending Photos
Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय में चर्चित राहुल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किए हैं. बता दें कि बीते 1 फरवरी को फुलवड़िया थानान्तर्गत बारो भिट्ठा वार्ड 26 में राहुल कुमार को गेम खेलने के दौरान दोस्त ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या में निरंजन यादव के द्वारा दिए गए आवेदन पर फुलवरिया थाने के पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया था.
यह भी पढ़ें: जहां बंद हैं अनंत सिंह, वहां आधी रात को पड़ा छापा, जेल प्रशासन में हड़कंप
पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के तहत एक नाबालिक समेत दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान नाबालिक युवक ने बताया गया कि घटना होने के बाद हथियार अपने भाई मंजेश कुमार को दिए है. पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये व्यक्तियों के निशानदेही पर मंजेश कुमार के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी कर मंजेश कुमार को 02 अन्य युवको के साथ पकड़ लिया है. विधिवत तलाशी में मंजेश कुमार के घर से 01 देसी कट्टा जिसे अनलोड करने पर 02 जिंदा कारतूस बरामद हुआ हैं. वहीं बरामद अवैध हथियार और कारतूस को विधिवत जब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: एक लड़का और दो लड़कियां, बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर हुई गुत्थमगुत्थी, Video वायरल
पूछताछ करने पर पकड़ाये सभी व्यक्तियों ने घटना करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने 02 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा अन्य 03 नाबालिक युवकों को निरूद्ध करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. आपको बताते चले कि गेम खेलने के दौरान दो दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इसी से नाराज होकर एक दोस्त ने गोली मारकर राहुल कुमार की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: JMM के स्थापना दिवस पर गरजीं कल्पना सोरेन, BJP को दी खुली चुनौती
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!