Jharkhand News: जरमुंडी के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संतोष कुमार ने बताया कि बिहार के भागलपुर से आ रहे ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. सड़क पर खड़े एक अन्य ट्रक को टक्कर मारते हुए उसने सड़क किनारे बनी चाय की गुमटी में टक्कर मार दी.
Trending Photos
दुमका: झारखंड के दुमका जिले में सोमवार सुबह एक ट्रक ने सड़क किनारे बनी चाय की गुमटी में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉकर ने तीन को मृत और एक को गंभीर रूप से घायल बताया है.
घटना को लेकर बता दें कि सड़क दुर्घटना रांची से करीब 300 किलोमीर दूर हंसडीहा पुलिस थाना क्षेत्र में कस्बा मोड़ के समीप हुई. जरमुंडी के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संतोष कुमार ने बताया कि बिहार के भागलपुर से आ रहे ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. सड़क पर खड़े एक अन्य ट्रक को टक्कर मारते हुए उसने सड़क किनारे बनी चाय की गुमटी में टक्कर मार दी.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ठेले पर चाय पी रहे चार लोग ट्रक की चपेट में आए. उन्हें इलाज के लिए सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ले जाया गया. दुमका के सिविल सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि चार लोगों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने सीएचसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाया गया है. इस बीच, आक्रोशित निवासियों ने घटना के विरोध में दुमका-भागलपुर सड़क को अवरुद्ध कर दिया.
इनपुट- भाषा
ये भी पढ़िए- हार से निराश लालू कर रहे हैं पीएम पर टिप्पणी, जनता सिखाएगी सबक : विनोद तावड़े