JSSC CGL Paper Leak: जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, बिहार के दानापुर से पुलिस ने दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2437404

JSSC CGL Paper Leak: जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, बिहार के दानापुर से पुलिस ने दबोचा

JSSC CGL Paper Leak Case: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट) पेपर लीक मामले में बिहार के दानापुर से रांची पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा है. अब इन दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. 

 

JSSC CGL Paper Leak: जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, बिहार के दानापुर पुलिस ने दबोचा

रांची: JSSC CGL Paper Leak: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट) पेपर लीक मामले में पुलिस ने बिहार के दानापुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम वीरेंद्र कुमार शर्मा और शंकेश हैं. रांची से दानापुर गई पुलिस की स्पेशल टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से इन दोनों को शनिचरा स्थान में छापेमारी करके गिरफ्तार किया है.

रांची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इस मामले में जुलाई महीने में बिहार के आरा से अमन सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, पेपर उपलब्ध कराने के एवज में मनी ट्रांजैक्शन के साक्ष्य, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किए गए थे. अमन सिंह से पूछताछ में दानापुर में छिपे दो आरोपियों के बारे में सुराग मिले थे. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 28 जनवरी को आयोजित कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जाम (एसएससी-सीजीएल) की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद आयोग ने पहले थर्ड पेपर यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी थी.

यह भी पढ़ें-  Nawada Dalit Basti Fire: किसी के सपनों का संसार उजड़ गया तो कइयों के आशियाने हुए खाक

अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आयोग को तीनों पत्रों की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. एसएससी-सीजीएल की इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति की जानी थी. इसके लिए साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. रांची पुलिस की एसआईटी ने पेपर लीक के इस केस में झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो. शमीम और उनके दो बेटों को फरवरी महीने में ही गिरफ्तार किया था. इनके पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, कई नामों वाले ब्लैंक चेक और कुछ मोबाइल फोन बरामद किए गए थे.
इनपुट- आईएएनएस के साथ

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news