Ashutosh Shahi Murder Case: शाही को मारने के बाद भगवान को Thank You बोलने गए थे मंटू और गोविंद, तभी बिहार पुलिस ने धर दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1808645

Ashutosh Shahi Murder Case: शाही को मारने के बाद भगवान को Thank You बोलने गए थे मंटू और गोविंद, तभी बिहार पुलिस ने धर दबोचा

Ashutosh Shahi Murder Case: पुलिस (Bihar Police) के अनुसार, प्रद्युमन शर्मा उर्फ मन्टु शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर और पटना जिला के कई थानों में हत्या-रंगदारी का पहले से 15 मामले दर्ज हैं, जबकि गोविन्द कुमार शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर के कई थानों में हत्या-रंगदारी का पहले से 5 मामले दर्ज हैं.

मंटू शर्मा और शूटर गोविंद गिरफ्तार

Ashutosh Shahi Murder Case: बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही (Ashutosh Shahi Murder Case) और उनके तीन निजी सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में बिहार एसटीएफ ने मुख्य आरोपी प्रद्युमन शर्मा उर्फ मन्टु शर्मा और गोविन्द कुमार शर्मा को तमिलनाडु के रामेश्वरम् से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड (Ashutosh Shahi Murder Case) के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्यों में भी एसटीएफ की तरफ से छापामारी की जा रही है.

दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया जा रहा

पुलिस (Bihar Police) के अनुसार, प्रद्युमन शर्मा उर्फ मन्टु शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर और पटना जिला के कई थानों में हत्या-रंगदारी का पहले से 15 मामले दर्ज हैं, जबकि गोविन्द कुमार शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर के कई थानों में हत्या-रंगदारी का पहले से 5 मामले दर्ज हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मुजफ्फरपुर का कुख्यात अपराधी और आशुतोष शाही हत्या कांड का मुख्य अभियुक्त प्रद्युमन उर्फ मन्टु शर्मा, गोविन्द को तमिलनाडु के रामेश्वरम् से गिरफ्तार किया गया है. दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:  Bihar Politics: 'आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं', सहनी ने रख दी इंडिया-NDA सामने ये शर्त

कब हुई थी वारदात, जानिए

बता दें कि 21 जुलाई को प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही (Ashutosh Shahi Murder Case) अपने तीन निजी सुरक्षा गार्ड के साथ शुक्रवार की रात मारवाड़ी हाईस्कूल चंदवारा स्थित अधिवक्ता सैयद कासिम हसन के आवास पर उनसे मिलने गए थे. वकील के आवासीय कार्यालय में लोग बात कर रहे थे. इसी क्रम में बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इस घटना में शाही और दो सुरक्षाकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य सुरक्षाकर्मी इलाज के दौरान दो दिन पहले दम तोड दिया.

रिपोर्ट: मणितोष कुमार

Trending news