Chatra News: दोस्ती की मिसाल है ये घटना, डूबते दोस्त को बचाने वाटरफॉल में कूदा युवक, हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2627649

Chatra News: दोस्ती की मिसाल है ये घटना, डूबते दोस्त को बचाने वाटरफॉल में कूदा युवक, हुई मौत

Chatra News: झारखंड के चतरा में डूबते दोस्त को बचाने तमासिन जलप्रपात में कूदे युवक की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई है, जबकि बाल-बाल एक को बचा लिया गया है. 

दोस्ती की मिसाल है ये घटना, डूबते दोस्त को बचाने वाटरफॉल में कूदा युवक, हुई मौत

Chatra News: झारखंड के चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित तमासिन जलप्रपात में एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक डूबने से बाल-बाल बच गया है. मृतक युवक की पहचान मयूरहंड़ प्रखंड के सोकि गांव निवासी वीरेंद्र मेहता, पिता विनय मेहता के रूप में हुई है. जबकि एक अन्य युवक को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया है. घटना के बारे में मृतक के दोस्त रितेश ने बताया कि बिनय का आज बर्थडे था. इस मौके पर पूजा करने के लिए सभी दोस्त भद्रकाली मंदिर गए हुए थे. पूजा अर्चना के बाद जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए तमासिन जलप्रपात चलने का निर्णय लिया गया. वहां, पहुंचकर सभी ने खाया और फोटो शूट करवाया. लौटने के क्रम में एक दोस्त पानी की धार के समीप जाकर सेल्फी लेने लगा और वह अनियंत्रित होकर पानी में गिर पड़ा. 

ये भी पढ़ें: इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले आयुष का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?

युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत 
उसे बचाने के लिए बीरेंद्र भी पानी में कूद पड़ा. इस दौरान दोस्त को तो उसने बचा लिया परन्तु विनय खुद गहरे पानी में डूब गया. इसकी सूचना राजपुर थाना पुलिस को हुई, तो पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद वीरेंद्र को बाहर निकाला, परन्तु वह होश में नहीं था.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: छोटी सी बात पर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, फिर हुआ फरार

परिजनों का बुरा हाल 
आनन-फानन में वीरेंद्र को उपचार के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल चतरा भेजा गया, जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद उसके दोस्तों और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. 

इनपुट - धर्मेंद्र पाठक

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news