बक्सर को 476 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश कुमार ने की 73 योजनाओं की शुरुआत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2647732

बक्सर को 476 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश कुमार ने की 73 योजनाओं की शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर जिले को 476.02 करोड़ रुपये की लागत वाली 73 विकास योजनाओं की सौगात दी, जिसमें जलापूर्ति, सड़क निर्माण और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.

Buxar gets gift of 476 crore CM Nitish Kumar launches 73 schemes

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के तहत बक्सर जिले को 476.02 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने रिमोट के माध्यम से 73 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 41 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसकी लागत 350.13 करोड़ रुपये है, जबकि 32 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 125.89 करोड़ रुपये है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले के सिमरी प्रखंड के केशवपुर में बहुग्रामी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन भी किया, जिसकी लागत 202.70 करोड़ रुपये है. यह योजना 214 वार्डों के 36,760 घरों को आर्सेनिक मुक्त शुद्ध गंगा जल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी.  

जलापूर्ति योजना से मिलेगा शुद्ध पेयजल
मुख्यमंत्री ने बहुग्रामी जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. बताया गया कि इस योजना से सिमरी प्रखंड के हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने तालाब जीर्णोद्धार की स्वीकृति भी प्रदान की. इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी.  

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और उनके कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार में जीविका दीदियां बेहतरीन काम कर रही हैं और उनकी आत्मनिर्भरता राज्य की प्रगति में अहम भूमिका निभा रही है. 

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र भी वितरित किए, जिनमें शामिल हैं:  
- 703 परिवारों को सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 2.66 करोड़ रुपये.
- 12,743 जीविका स्वयं सहायता समूह को 129.75 करोड़ रुपये का चेक.
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 1.60 करोड़ रुपये.
- मुख्यमंत्री निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन योजना और अंतर्जातीय विवाह योजना के अंतर्गत 1-1 लाख रुपये की अनुदान राशि.

सड़क और तटबंध का होगा सुदृढ़ीकरण
मुख्यमंत्री ने बक्सर-कोइलवर गंगा तटबंध का निरीक्षण किया और इसके सुदृढ़ीकरण, कालीकरण तथा सुरक्षात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. यह परियोजना 18,126.88 लाख रुपये की लागत से पूरी की जा रही है और इससे 6 लाख लोगों को बाढ़ से राहत मिलेगी. तटबंध के किनारे व्यवसायिक विकास की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि काम को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करें.  

शहरी क्षेत्र में भी बढ़ेगा विकास
बक्सर गोलंबर से ज्योति प्रकाश चौक तक फोरलेन सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से जाम की समस्या का समाधान होगा. इस 3 किमी लंबे सड़क निर्माण कार्य पर 41.52 करोड़ रुपये की लागत आएगी. साथ ही, रामरेखा घाट पर पर्यटन विभाग द्वारा एक्सपेरिएंस सेंटर, रेस्टोरेंट और संपर्क पथ निर्माण कार्य की भी नींव रखी गई, जिसकी अनुमानित लागत 13.24 करोड़ रुपये है.  

मुख्यमंत्री ने बक्सर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें शामिल हैं:
1. ज्योति चौक से बक्सर गोलंबर पथ का चौड़ीकरण.
2. बक्सर-कोइलवर तटबंध का कालीकरण और सड़क निर्माण.
3. कांव नदी पर मलई बराज का कार्य पूरा करना.
4. आईटीआई मैदान में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण.
5. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय की स्थापना.
6. बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण.
7. बक्सर शहर में प्रेक्षागृह का निर्माण.
8. भोजपुर-सिमरी पथ का चौड़ीकरण.
9. बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक सड़क का चौड़ीकरण.
10. धनसोई बाजार बाईपास पथ का निर्माण.
11. नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण.
12. एनएच-922 से चक्की ग्राम होते हुए जनेश्वर मिश्रा गंगा सेतु तक सीधी संपर्कता.

स्थानीय जनता की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री की घोषणाओं और विकास कार्यों को लेकर स्थानीय जनता में उत्साह देखने को मिला. जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी वजह से आज वे आत्मनिर्भर बन सकी हैं. वहीं, स्थानीय व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि नई सड़क परियोजनाओं से व्यापारिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी.

यह भी पढ़ें- दरभंगा में स्कॉर्पियो ने दो लोगों को कुचला, हादसे की खबर सुनकर ड्राइवर के भाई की मौत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news