बिहार के युवाओं को मिलेगा मौका, प्राथमिक स्कूलों में सातवें चरण के जरिए भरे जाएंगे खाली पड़े पद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1201330

बिहार के युवाओं को मिलेगा मौका, प्राथमिक स्कूलों में सातवें चरण के जरिए भरे जाएंगे खाली पड़े पद

पटनाः बिहार में प्राथमिक स्कूलों में फरवरी के महीने में 42 हजार पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बावजूद 48 हजार पद खाली रह गए. अब शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों में खाली पड़े पदों को सातवें चरण के नियोजन के जरिए भरने का फैसला किया है.

(फाइल फोटो)

पटनाः बिहार में प्राथमिक स्कूलों में फरवरी के महीने में 42 हजार पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बावजूद 48 हजार पद खाली रह गए. अब शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों में खाली पड़े पदों को सातवें चरण के नियोजन के जरिए भरने का फैसला किया है. बिहार में प्राथमिक स्कूलों में बाकी पड़ी भर्तियों को नए सिरे से पूरा किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने एक नई अधिसूचना जारी कर तकरीबन अस्सी हजार पदों को भरने का लक्ष्य रखा है. जुलाई के आखिर तक इसके लिए नए निर्देश आएंगे.

विभाग ने जो अधिसूचना जारी की है उसके अनुसार सातवें चरण में प्रारंभिक स्कूलों में खाली पड़े पद भरने हैं. बकायदा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से तीस जून तक रिक्त पदों की संख्या मांगी है. विभाग की इस अधिसूचना से बेरोजगार अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवार की लिस्ट, जदयू में RCP Singh के नाम पर नहीं बनी बात!

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने एक अधिसूचना जारी कर पच्चीस जुलाई एक तारीख तय की है. पच्चीस जुलाई तक नियोजन इकाई और कैटेगरी वाइज पदों को विभाग की तरफ से तैयार पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्राथमिक शिक्षा विभग को कहा गया है. प्राथमिक शिक्षा विभाग ने तीस जून तक जिला शिक्षा पदाधिकारियों से खाली पड़े पदों की संख्या मांगी है. प्राथमिक शिक्षा विभाग की इस कवायद से अभ्यर्थी खुश नजर आ रहे हैं. अभ्यर्थियों के मुताबिक, खाली पड़े पदों पर बहाली होने से बेरोजगारी दूर होगी.

दरअसल, शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों में बहाली के लिए नब्बे हजार पदों पर बहाली का लक्ष्य रखा था लेकिन अड़तालीस हजार पद खाली रह गए. अब शिक्षा विभाग ने नए सिरे से राज्य के सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी डीइओ से खाली पड़े पदों की संख्या मांगी है. उम्मीद है कि प्रारंभिक स्कूलों में जुलाई के आखिर तक सातवें चरण में शिक्षक बहाली के लिए अधिसूचना जारी होगी.

दरअसल इससे पहले छठे चरण में अस्सी नब्बे हजार पदों पर भर्ती होनी थी. लेकिन अड़तालीस हजार पद खाली रह गए. माना जा रहा है कि, छठे चरण में खाली पड़े अड़तालीस हजार पदों के साथ ही बत्तीस हजार और नए पद पर बहाली ली जाएगी. यानि अस्सी हजार पद पर नियोजन होगा. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के मुताबिक,सरकार की प्राथमिकता रोजगार सृजन और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा है. उसी के लिए नए सिरे से बहाली होगी. बिहार में शिक्षा विभाग की गिनती उन विभागों में होती है जहां विपरीत परिस्थियों के बावजूद नियोजन हो रहा है. प्राथमिक स्कूल हो या माध्यमिक स्कूल नए सिरे से खाली पड़े पदों को भरकर शिक्षा विभाग अपने स्तर से शिक्षा का माहौल सुधार रहा है.

(रिपोर्ट-प्रीतम कुमार)

Trending news