जौनपुर आई बेंगलुरु पुलिस, अंधेरे में ही भागते दिखे अतुल सुभाष के ससुराल वाले
Advertisement
trendingNow12554619

जौनपुर आई बेंगलुरु पुलिस, अंधेरे में ही भागते दिखे अतुल सुभाष के ससुराल वाले

Atul Subhash Suicide Case Updaet: अतुल सुभाष सुसाइड केस में बुधवार की सुबह बड़ी खबर आ रही है कि उसके ससुराल वाले देर रात अंधेरे में घर छोड़कर कहीं चले गए हैं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक को जाते हुए देखा सता है.

जौनपुर आई बेंगलुरु पुलिस, अंधेरे में ही भागते दिखे अतुल सुभाष के ससुराल वाले

Atul Subhash News: AI इंजीनियर की खुदकुशी के बाद पूरे देश में इसी की चर्चा चल रही है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. साथ ही आत्महत्या से पहले 24 पन्नों को भावुक कर देने वाला सुसाइ़ड नोट भी लिखा है. इसके अलावा लगभग डेढ़ घंटे का एक वीडियो भी जारी है. मामला मीडिया में छलने के बाद अतुल सुभाष की पत्नी और ससुराल वाले परेशान हो गए हैं. हाल ही में उनको लेकर कहा जा रहा है कि वो रात के अंधेरे में अपने घर से भाग गए हैं. 

एक जानकारी के मुताबिक रात के अंधेरे में बाइक पर बैठकर पुलिस के डर से अतुल सुभाष के ससुराल वाले भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि अतुल सुभाष की पत्नी की मां और भाई वगैरह रात के अंधेरे में बाइक पर बैठकर कहीं और जाती हुई दिखाई दिए हैं. AI इंजीनियर अतुल सुभाष मौत मामले में भाई की तहरीर पर बेंगलुरु पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच करने के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम जौनपुर भी पहुंच गई है.

'यही जारी रहा तो इंसाफ कैसे होगा'

अतुल सुभाष के परिवार ने उसके लिए इसांफ और उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. सुभाष के भाई विकास ने कहा,'मैं चाहता हूं कि मेरे भाई को इंसाफ मिले. मैं चाहता हूं कि इस देश में एक ऐसी कानूनी प्रक्रिया हो जिसके जरिए पुरुषों को भी इंसाफ मिल सके. मैं उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता हूं जो विधिक पद पर बैठे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं, क्योंकि अगर यह जारी रहा तो लोग इंसाफ की उम्मीद कैसे कर पाएंगे.' 

'लोग शादी करने से डरने लगेंगे'

व्यवस्था में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इंसाफ की उम्मीद तभी की जा सकती है जब यह भ्रष्टाचार मुक्त हो, जब हर पक्ष को समान रूप से सुना जाए और तथ्यों की बुनियाद पर दलीलें दी जाएं. उन्होंने आरोप लगाया,'इंसाफ की उम्मीद तभी की जा सकती है जब तथ्यों के आधार पर फैसले लिए जाएं और अगर ऐसा नहीं होता है तो लोगों का धीरे-धीरे न्यायिक प्रणाली से विश्वास उठना शुरू हो जाएगा. इससे ऐसे हालात पैदा हो सकते हैं कि लोग शादी करने से डरने लगेंगे. पुरुषों को लगने लगेगा कि अगर उन्होंने शादी कर ली तो वे रुपये निकालने वाले ‘एटीएम’ बनकर रह जाएंगे.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news