अरे बाप रे! इस गांव में रहस्यमयी तरीके से 10 लोगों की मौत, डॉक्टर भी नहीं लगा पा रहे पता
Advertisement
trendingNow12599327

अरे बाप रे! इस गांव में रहस्यमयी तरीके से 10 लोगों की मौत, डॉक्टर भी नहीं लगा पा रहे पता

Mysterious Disease In J&K Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बड्डाल गांव में रहस्यमयी बीमारी से बच्चों की लगातारें मौत हो रही हैं. इस गांव में पिछले एक माह में तीन परिवारों के 10 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें अधिकतर बच्चे हैं. डॉक्टरों को अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानें पूरी खबर.

अरे बाप रे! इस गांव में रहस्यमयी तरीके से 10 लोगों की मौत, डॉक्टर भी नहीं लगा पा रहे पता

Mysterious disease Budhal: राजौरी जिले के बड्डाल इलाके में एक बार फिर संदिग्ध बीमारी ने अपना कहर बरपाया है. इस बार छह बच्चे बीमार हुए, जिनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई. ये बच्चे उसी घर में खाना खाने के बाद बीमार हुए, जहां एक महीने पहले चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. शनिवार को बड्डाल निवासी मोहम्मद असलम अपने परिवार के साथ फजल हुसैन के घर गया था. खाना खाने के बाद लौटने पर उसके तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों को पहले बुखार हुआ, फिर उल्टियां और पसीना आने लगा. गंभीर हालत में बच्चों को राजोरी के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तीन की मौत, दो की हालत नाजुक, तीन अन्य बीमार
डॉक्टरों के मुताबिक, रात करीब एक बजे जहूर अहमद (14), नबीना (8) और यास्मीन अख्तर (15) को अस्पताल लाया गया. रविवार को तीन और बच्चे - मो. मारूफ (10), सफीना (6) और जबीना कौसर (10) बीमार हो गए. इनमें से मारूफ को जम्मू रेफर कर दिया गया है. इन छह में से तीन बच्चों की मौत हो गई है.

डीआईजी और डीसी ने किया क्षेत्र का दौरा
घटना के बाद डीआईजी राजोरी-पुंछ रेंज तेजिंदर सिंह, डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा और एसएसपी गौरव सिकरवार ने बड्डाल गांव का दौरा किया. उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया. डीसी ने स्थानीय निवासियों को हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए क्षेत्र में एंबुलेंस, स्वास्थ्य टीमें और आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया है. साथ ही, अन्य विभागों को भी सक्रिय कर आम जनता से सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

12 मौतों से दहशत में स्थानीय लोग
गौरतलब है कि बड्डाल में संदिग्ध बीमारी के चलते अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना ने स्थानीय निवासियों को गहरी चिंता में डाल दिया है. स्वास्थ्य विभाग बीमारी के कारणों का पता लगाने में जुटा हुआ है आखिर किस वजह से यह मौतें हो रही हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news