Why Share Market Fall: आज से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है. प्रयागराज में लाखों-करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. एक तरफ कुंभ में धर्म और आस्था का स्नान चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार गोता लगा रहा है.
Trending Photos
Share Market Fall: आज से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है. प्रयागराज में लाखों-करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. एक तरफ कुंभ में धर्म और आस्था का स्नान चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार गोता लगा रहा है. सेंसेक्स ने आज 1048 अंकों की डुबकी लगातार 20 सालों के इतिहास को बरकरार रखा है.
कुंभ मेले के दौरान क्यों डूब जाता है शेयर बाजार
आज इसे संयोग कहे या इतिहास, लेकिन ऐसा देखा गया है कि कुंभ के दौरान शेयर बाजार भी डुबकी लगा लेता है. ये बात यूं ही नहीं कही जा रही है. बीते 20 साल के आंकड़ों के आधार पर देखा गया है कि कुंभ मेले का आयोजन के दौरान सेंसेक्स की हालात खराब हो जाती है. आज की बात करें तो उधर कुंभ की शुरुआत हुई और इधर सेंसेक्स हजार अंक से नीचे गिर गया. कुछ ही देर में निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए. सोमवार को सेंसेक्स 1048.90 अंक यानी -1.36% गिरकर 76,330.01 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty 50) भी 345.55 अंक या -1.47% टूटकर 23,085.95 पर आ गया.
कुंभ के दौरान शेयर बाजार का प्रदर्शन
सैमको सिक्योरिटीज ने महाकुंभ मेला के दौरान शेयर बाजार के व्यवहार पर एक दिलचस्प उदाहरण सामने रखा है. सैमको सिक्योरिटीज में मार्केट पर्सपेक्टिव्स और रिसर्च के प्रमुख अपूर्व शेठ ने बीते 20 सालों में कुंभ के दौरान बाजार के प्रदर्शन का आंकलन किया. रिपोर्ट के मुताबिक 20 सालों में छह मौके पर कुंभ के दौरान शेयर बाजार में निगेटिव रुझान देखने को मिला है.
कब-कब गिरा शेयर बाजार
SAMCO Securities की रिपोर्ट के मुताबिक 5 अप्रैल 2004 से 4 मई 2005 तक चले उज्जैन में चले कुंभ मेले के दौरान सेंसेक्स का रिटर्न -3.3 फीसदी रहा.
14 जनवरी 2010 से लेकर 28 अप्रैल 2010 तक हरिद्वार में चले कुंभ मेले में सेंसेक्स का रिटर्न -1.2 फीसदी रहा.
14 जनवरी 2013 से 11 मार्च 2013 तक प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के दौरान सेंसेक्स का रिटर्न -1.3 फीसदी रहा.
14 जुलाई 2015 से 28 सितंबर 2015 तक नासिक कुंभ मेले के दौरान सेंसेक्स का रिटर्न -8.3 फीसदी रहा.
22 अप्रैल 2016 से 23 मई 2016 तक उज्जैन कुंभ मेले के दौरान सेंसेक्स का रिटर्न -2.4 फीसदी रहा.
01 अप्रैल 2021 से 19 अप्रैल 2021 तक प्रयागराज कुंभ मके दौरान सेंसेक्स का रिटर्न -4.2 फीसदी रहा.
कुंभ मेले के दौरान क्यों गिरता है बाजार
ये आंकड़ें दिखाते हैं कि कुंभ के दौरान निवेशकों सतर्कता के साथ बाजार में निवेश करते हैं. सेसेंक्स का निगेटिव रिटर्न शेयर बाजार की गिरावट को दिखा रहा है. यानी बीते 20 साल के आंकड़े दिखाते हैं कि कुंभ मेले के दौरान ऐसा कोई मौका नहीं देखने को मिला जब सेंसेक्स ने पॉजिटिव रिटर्न दिखाया हो. इस गिरावट के पीछे कई कारण हो सकते हैं, अधिकांश एक्सपर्ट यही मानते हैं कि निवेशकों की सतर्कता है. लोग इस दौरान सतर्कता से निवेश करते हैं. वहीं कई लोग क्विक प्रॉफिट बुकिंग के चक्कर में बिकवाली पर उतारू हो जाते हैं. कई जानकार ये भी मानते हैं कि कुंभ के दौरान जहां लाखों लोग तीर्थयात्रा कर रहे होते हैं, उस दौरान उपभोग पैटर्न में अस्थायी बदलाव आ जाता है. कुछ सेक्टर में आर्थिक गतिविधि कम हो जाती है. सैमको ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नवीनीकरण और अलगाव में गहराई से निहित होती हैं जो अनजाने में निवेशकों के व्यवहार को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे जोखिम-प्रतिकूल भावना पैदा हो सकती है. जिसका असर बाजार पर दिखने लगता है.