Jaadu Teri Nazar First Glimpse: स्टार प्लस पर हाल ही में एक नया सुपरनैचुरल शो 'जादू तेरी नजर' प्रसारित हुआ है. जिसे देखने के बाद फैंस नागिन को भी भूल जाएंगे. इस शो की झलक देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड है.
Trending Photos
Jaadu Teri Nazar First Glimpse: अब नागिन को भूल जाइए... स्टार प्लस अपने नए शो के लिए तैयार है, जिसकी कहानी डायन से रिलेटेड होगी. स्टार प्लस का मच अवेटेड शो 'जादू तेरी नजर' सीरियल की झलक फैंस के लिए सामने आ गई है. इस रोमांचक झलक को देखने के बाद फैंस इसका सीरियल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें श्रेनु पारिख का एक खतरनाक किरदार देखने को मिलेगा. इस कहानी में कई सारे ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे.
काली ताकत से भरा होगा एक्ट्रेस का बच्चा
इस सीरियल की पहली झलक में एक्ट्रेस एक बच्चे को जन्म देती हैं. ये बच्चा पूरी तरह से काली ताकत से भरा हुआ है. इस सीरियल में श्रेनु पारिख एक खौफनाक खतरनाक किरदार में फैंस का दिल जीतने वाली है. श्रेनु पारिख बच्चे को बुरे कामों के लिए इस्तेमाल करने की कसम खाती है. इसमें आपको एक के बाद एक कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
कहानी में मिलेगें कई ट्विस्ट और ड्रामा
इस कहानी में आपको दिलचस्प ड्रामा और रहस्यों से भरी कहानी देखने को मिलेगी. दर्शकों को ऐसे सीरियल काफी पसंद आते है. इससे पहले भी स्टार प्लस पर एक डायन शो आ चुका है. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इस सीरियल में मोनालिसा लीड रोल में नजर आई थी और फैंस का जमकर दिल जीता था. वहीं दूसरी ओर फैंस इस सीरियल को डायन का दूसरा सीजन बोल रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.