समय रैना की भी बढ़ी मुश्किलें, अब गुजरात में नहीं कर पाएंगे शो, लोगों में दिखा गुस्सा; बुकमायशो ने हटाए टिकट
Advertisement
trendingNow12644110

समय रैना की भी बढ़ी मुश्किलें, अब गुजरात में नहीं कर पाएंगे शो, लोगों में दिखा गुस्सा; बुकमायशो ने हटाए टिकट

Samay Raina Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. हाल ही में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर डार्क कॉमेडी के नाम पर भद्दे कमेंट्स को लेकर बढ़ते विवादों के बीच समय रैना को अपने गुजरात में होने वाले शो को रद्द तक करना पड़ा.

Samay Raina Gujarat Show Cancellation

Samay Raina Gujarat Show Cancellation: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के गुजरात में होने वाले शो अब रद्द कर दिए गए हैं. ये फैसला तब आया जब ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो से जुड़े कई विवादित कमेंट्स को लेकर हर तरफ बवाल मच हुआ है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बुधवार को दावा किया कि समय रैना अब गुजरात में शो नहीं करेंगे और उनके शो के टिकट बुकमाईशो (BookMyShow) से हटा दिए गए हैं. VHP प्रवक्ता हितेंद्रसिंह राजपूत के मुताबिक, रैना के चार शो गुजरात में होने थे. 

17 अप्रैल को सूरत में, 18 अप्रैल को वडोदरा में और 19-20 अप्रैल को अहमदाबाद में. उन्होंने कहा कि जनता के गुस्से के चलते ये सभी शो रद्द कर दिए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि बुधवार सुबह तक ये टिकट बुकमाईशो पर उपलब्ध थे, लेकिन अब वेबसाइट से हटा दिए गए हैं. वहीं, VHP के क्षेत्रीय सचिव अश्विन पटेल ने भी इस पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि आयोजकों ने जनता के गुस्से को देखते हुए समय रैना के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samay Raina (@maisamayhoon)

रद्द हुआ समय रैना का गुजरात शो

साथ ही उन्होंने गुजरात की जनता को धन्यवाद देते हुए आयोजकों से अनुरोध किया कि ऐसे लोगों के शो राज्य में आयोजित न किए जाएं. ये विवाद तब शुरू हुआ जब ‘बीयरबाइसेप्स’ पोडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछा और साथ ही कथित रूप से शरीर के प्राइवेट पार्ट से जुड़े भद्दे कमेंट करते हुए 2 करोड़ रुपये देने की बात कही. हालांकि, असली विवाद उनके माता-पिता के गंदे कमेंट पर हो रहा है. 

20 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म, अमिताभ बच्चन ने निभाया था जबरदस्त किरदार, लेकिन नहीं थे डायरेक्टर की पहली पसंद

कंटेस्टेंट से किए थे भद्दे सवाल

जहां उन्होंने कंटेस्टेंट से पूछा, 'क्या आप अपने माता-पिता को हर दिन संभोग (सेक्स) करते हुए देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहेंगे?'. उनकी अपनी आध्यात्मिक इमेज के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर के फैंस ने भी उनके इस तरह के सवाल से हैरान रह गए, जो एक विदेश शो से कॉपी किया गया था. इस पूरे विवाद पर कई राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों समेत आम लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की. लोग शो को बैन करने की और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

शो के जजों के खिलाफ दर्ज हुई FIR 

विवाद बढ़ने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और शो के बाकी जज आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. हाल ही में आशीष और अपूर्वा का पुलिस ने बयान दर्ज किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि शो के जज को कोई पैसा नहीं दिया जाता और न ही शो स्क्रिप्टेड होता है. रणवीर अल्लाहबादिया ने इस पूरे विवाद को बढ़ता देख माफी मांगी. इसके बाद समय रैना ने भी बुधवार रात एक बयान जारी किया, जो वायरल हो रहा है. 

fallback

समय रैना ने डिलीट किए शो के सारे एपिसोड

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए हैं. रैना ने लिखा, 'जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया है. मैंने अपने चैनल से सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और अच्छा समय देना था. मैं सभी जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि निष्पक्ष जांच हो सके. धन्यवाद'. इस घटना के बाद, ये मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और शो के भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news