Horror TV Show: टीवी पर कई सीरियल आते है. कई दर्शक अब सास बहू के झगड़े और उनकी कहानी को देखते-देखते बोर हो गए है. अब दर्शक भी चाहते है कि टीवी सीरियल में कुछ नई स्टोरीज आए. अब टीवी पर एक बार फिर हॉरर शो की एंट्री हो रही है. आपने कई सालों पहले टीवी पर आहट जैसे सीरियल तो देखे ही होंगे. ऐसा ही शो अब आपके लिए एक बार फिर दस्तक देने वाला है. इस सीरियल को देख आप आहाट और स्त्री जैसे सीरियल भूल जाएंगे. आइए जानते है नए शो के बारे में-
Trending Photos
Horror TV Show: इस दिनों दर्शकों में हॉरर फिल्मों का क्रेज देखने को मिल रहा है. हॉरर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. ऐसे में अब टीवी सीरियल में भी डर की एंट्री होने वाली है. टीवी पर दर्शकों के लिए एक नया शो दस्तक देने वाला है. इसका फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इसे देखने के बाद दर्शक बॉलीवुड हॉरर फिल्म को भी भूल जाएंगे. इस टीवी सीरियल में चुड़ैल की आ रही है. ये चुड़ैल फैंस को काफी डराने वाली है. आइए जानते है इस हॉरर शो का नाम-
सीरियल का नाम 'आमी डाकिनी'
दरअसल, इस टीवी सीरियल का नाम 'आमी डाकिनी' है. इस हॉरर सीरियल का टीजर जारी हो चुका है. ये सीरियल आपकी रातों की नींद उड़ा देगा. इस रहस्यमयी हॉरर शो में कई डरावने सीन आपको देखने को मिलेंगे. ये सीरियल की कहानी कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी. इसमें प्रेम, दर्द और प्रतिशोध सब देखने को मिलेगा.
क्या होगी इसकी कहानी?
इस हॉरर सीरियल की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. इसमें आपको एक्ट्रेस शीन दास डरावनी डाकिनी के रोल में नजर आएंगी. 'आमी डाकिनी' सीरियल की कहानी 'डाकिनी' की भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक संघर्ष दिखाती है. ये सीरियल एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमेगा, जिसकी आत्मा जिंदगी और मौत के बीच बुरी तरह फंसी हुई है और काफी गहरे दुख से जूझती है. इस महिला की आत्मा अधूरे प्यार और दर्द के गुस्से के तले दबी हुई है. ये महिला अपने खोए हुए पति की तलाश में वापस लौटती है और फिर उसके सामने कई खुलासे होते हैं.
'आमी डाकिनी' में आपको डर का डबल डोज मिलेगा. ये पूरा सीरियल दर्द और डर से भरा हुआ है. यह शो आपको सोनी टीवी पर देखने को मिलेगा. शो के हॉरर सीन में आपको शीन दास के अलावा रोहित चंदेल भी लीड रोल में नजर आएंगे. सोनी टीवी पर इस शो की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है. ये आपको सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे देखने को मिलेगा. इस शो का टीजर जारी हो चुका है. शो के टीजर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में