Vicky Kaushal: हाल ही में विक्की कौशल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनको पत्नी कैटरीना कैफ की कौनसी फिल्में पसंद हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर घर पर कुछ हो जाता है तो वो कैसे सिचुएशन को संभालते हैं और कैटरनी को शांत रखने की कोशिश करते हैं.
Trending Photos
Vicky Kaushal Katrina Kaif: बॉलीवुड के फेवरेट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. विक्की कई मौकों पर अपनी पत्नी कैटरीना की तारीफ करते नजर आते हैं. हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कैटरीना की फेवरेट फिल्मों का जिक्र किया, जिनमें ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ शामिल हैं. विक्की ने बताया कि वे कैटरीना के साथ मजाक में उनकी फिल्म ‘वेलकम’ का फेमस डायलॉग बोलते हैं.
उन्होंने बताया, 'घर पर जब कभी कोई सिचुएशन होती है, तो मैं कैटरीना से कह देता हूं - कंट्रोल उदय, कंट्रोल'. पिंकविला के साथ बातचीत में विक्की ने कैटरीना से अपनी पहली मुलाकात को भी याद करते हुए बताया कि वे एक अवॉर्ड फंक्शन होस्ट कर रहे थे, जहां पहली बार उनकी उनकी मुलाकात कैटरीना से हुई थी. उन्होंने बताया कि अवॉर्ड शो होस्टिंग के दौरान उनके कान में इयरफोन लगा था, जिससे उन्हें गाइड किया जाता था कि क्या करना है, कैसे बोलना है.
ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
विकी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो खुद उस समय घबराए हुए थे, क्योंकि कैटरीना जैसी सुपरस्टार से बात करना उनके लिए नया एक्सपीरियंस था. विक्की को फैंस अक्सर आदर्श पति और बेटा कहते हैं. इस पर उन्होंने बात करते हुए कहा कि हर कोई रिश्तों में सीखता है और समय के साथ उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा, 'रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए दोनों तरफ से मेहनत करनी पड़ती है. हम सीखते रहते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं'.
विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'छावा'
विक्की और कैटरीना की शादी को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं और अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई अफवाहें उड़ती रहती हैं. फैंस उनके माता-पिता बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, विक्की इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'छावा' को लेकर बिजी चल रहे हैं, जो 41 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है, जिसमें विक्की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ये एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.