Vikram Gokhle Alive: एक्‍टर विक्रम गोखले की मौत का बेटी ने किया खंडन, कहा- हालत गंभीर; दुआ कीजिए
Advertisement
trendingNow11454948

Vikram Gokhle Alive: एक्‍टर विक्रम गोखले की मौत का बेटी ने किया खंडन, कहा- हालत गंभीर; दुआ कीजिए

Vikram Gokhle News: न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उनकी बेटी ने कहा, 'विक्रम गोखले अभी जीवित हैं. उनका निधन नहीं हुआ है. वह लाइफ सपोर्ट पर हैं. उनके लिए प्रार्थना करें.'

Vikram Gokhle Alive:  एक्‍टर विक्रम गोखले की मौत का बेटी ने किया खंडन, कहा- हालत गंभीर; दुआ कीजिए

Vikram Gokhle Health Update: दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का निधन नहीं हुआ है. उनकी तबीयत बेहद नाजुक है और वह लाइफ सपोर्ट पर हैं. यह जानकारी उनकी बेटी ने दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उनकी बेटी ने कहा, 'विक्रम गोखले अभी जीवित हैं. उनका निधन नहीं हुआ है. वह लाइफ सपोर्ट पर हैं. उनके लिए प्रार्थना करें.' विक्रम गोखले की 15 दिन पहले तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दीनानाथ मंगेश्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर लगातार उनकी तबीयत पर नजर बनाए हुए हैं. हम दिल दे चुके सनम और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम कर चुके गोखले की निधन की खबरें आई थीं.

एक्टर अजय देवगन ने भी ट्वीट कर उनके निधन की बात कही थी. लेकिन अब गोखले की बेटी ने इन तमाम खबरों का खंडन कर दिया है. विक्रम गोखले ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि मराठी सिनेमा में भी अपने एक्टिंग से खूब शोहरत बटोरी है. बॉलीवुड में भी उन्होंने तमाम बड़े एक्टर्स और फिल्मों में काम किया है. दे दना दन, मिशन मंगल, हम दिल दे चुके सनम, भूल-भुलैया जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. कई अन्य फिल्मों में भी उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है. विक्रम गोखले का नाम उन एक्टर्स में शुमार रहा है, जिनको लोग चेहरे से जानते हैं. लोगों को भले ही उनका नाम याद न हो लेकिन स्क्रीन पर निभाए उनके किरदार सभी ने पसंद किए हैं.

विक्रम गोखले का जन्म 14 नवंबर 1945 को बॉम्बे प्रेसिडेंसी के पूना में हुआ था. उनकी परदादी, दुर्गाबाई कामत भारतीय सिनेमा की पहली महिला एक्ट्रेस थीं. जबकि उनकी दादी कमलाबाई गोखले (तब कमलाबाई कामत) भारतीय सिनेमा की पहली महिला चाइल्ड एक्टर थीं. उनके पिता चंद्रकांत गोखले मराठी सिनेमा के नामी अभिनेता रह चुके हैं. उन्होंने 70 मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया था. विक्रम गोखले सुजाता फार्म्स नाम से पुणे में एक रियल एस्टेट कंपनी भी चलाते हैं. वह एक सोशल एस्टिविस्ट हैं. उनके परिवार की चैरिटेबल फाउंडेशन विकलांग सैनिकों और अनाथ बच्चों को वित्तीय सहायता मुहैया कराती है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

 

Trending news