'करण जौहर ने नहीं निकाला था अग्निपथ से बाहर...' पलटे 'स्त्री 2' के 'जना', मचा बवाल तो अब कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow12391214

'करण जौहर ने नहीं निकाला था अग्निपथ से बाहर...' पलटे 'स्त्री 2' के 'जना', मचा बवाल तो अब कह दी ये बात

Stree 2 फिल्म को लेकर अभिषेक बनर्जी ने पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने बयान में सफाई दी है. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें कभी भी करण जौहर ने नहीं निकाला था.

स्त्री 2 एक्टर अभिषेक बनर्जी

Stree 2 Actor Abhishek Banerjee: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा 'स्त्री 2' में अगर किसी की चर्चा हो रही है तो वो जना यानी कि अभिषेक बनर्जी हैं. जना के रोल में अभिषेक (Abhishek Banerjee) ने ना केवल स्त्री में बल्कि 'स्त्री 2' में भी ऐसा करंट लगाया कि फिल्म नोट छाप रही है. लेकिन फिल्म की सक्सेस के बीच अभिषेक का करण जौहर का लेकर बयान तेजी से वायरल हुआ. लेकिन अब एक्टर ने अपने इस बयान को लेकर सफाई दी है. साथ ही कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.

पहले क्या क्या था?
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बनर्जी ने कहा था 'उस वक्त उन्हें जोर का झटका लगा था जब उन्हें करण जौहर की फिल्म अग्निपथ में कास्टिंग डायरेक्टर से निकाल दिया था. पहले कास्टिंग हम लोग कर रहे थे लेकिन बाग में जोगी भाई आए. एक्टर ने कहा कि हमें इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि करण सर को कास्टिंग पसंद नहीं आ रही थी.हम लोग कुछ ज्यादा ही अनुराग कश्यप टाइप के लोग ला रहे थे. जो उनको पसंद नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि बस निकल जाओ.तब लगा कि हमारा करियर खत्म हो गया.'

 

 

अब दी सफाई, कही ये बात
अभिषेक बनर्जी ने अपने इस बयान पर अब सफाई दी है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'इस हफ्ते मुझे दो रिलीज और एक विवाद का सामना करना पड़ा है. मैं अग्निपथ की कास्टिंग प्रक्रिया के दौरान धर्मा प्रोडक्शन द्वारा मेरी कंपनी कास्टिंग बे को कथित तौर पर निकालने के बारे में बहुत सारी रिपोर्ट पढ़ और सुन चुका हूं. इसे गलत तरीके से पेश किया गया है.'

 

fallback

हम लोग 20 से 23 साल के थे...
एक्टर ने कहा- 'मैंने इस बात पर भी जोर दिया था कि अनमोल और मैं उस वक्त 20 से 23 साल के थे. हमें किसी बड़े कामर्शियल फिल्म के लिए कास्टिंग का कोई एक्सपीरियंस नहीं था. जिसकी वजह से शायद हमें प्रोजेक्ट के लिए मल्होत्रा की जरूरतों को गलत तरीके से समझा. मैंने धर्मा प्रोडक्शन पर कोई आरोप नहीं लगाया है. या किसी गलत काम का सुझाव नहीं दिया है. वास्तव में मैं धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर का सम्मान करता हूं. मैंने अपने बयान में  निकाल दिए जाने पर करण जौहर का नाम नहीं लिया. फिर भी कुछ रिपोर्ट्स में गलत दावा किया गया है. ये डिसीजन करण की टीम ने लिया था.'

रक्षा बंधन पर इन 3 मुस्लिम हसीनाओं ने बांधी राखी, एक तो पहुंच गईं सौतेली मां के घर 

24 साल की बेटी की मौत से तड़प रहीं दिव्या सेठ, लिखा ऐसा चुभने वाला पोस्ट...पढ़ते ही निकल पड़ेंगे आंसू...बुखार और दौरे ने ले ली थी जान

कई प्रोजेक्ट्स पर कर चुके काम
अभिषेक ने कहा कि वो धर्मा प्रोडक्शन के कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं. जिसमें 'ओके जानू', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'कलंक', 'किल' और 'ग्यारह ग्यारह' शामिल है. इसके अलावा उन्होंने मुझे 'अजीब दास्तां' में बतौर एक्टर कास्ट किया है. आपको बता दें, एक्टर बनने से पहले वो कास्टिंग डायरेक्टर थे.

Trending news