Rishab Shetty की छप्परफाड़ कमाई करने वाली फिल्म 'कांतारा' के बाद इन दिनों एक्टर दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर विवाद में फंस गए हैं. खबरों की मानें तो स्थानीय लोगों ने मेकर्स पर जानवरों और जंगलों के नुकसान होना का आरोप लगाया है.
Trending Photos
Kantara Chapter 1 in Trouble: साल 2022 में आई 2 घंटा 30 मिनट की 'कांतारा' (Kantara) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे. इस फिल्म के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बाद फिल्म के लीड हीरो और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी फिल्म के दूसरे पार्ट पर तेजी से काम कर रहे हैं. इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये फिल्म शूटिंग के दौरान विवाद में फंस गई है. खबरों की मानें तो फिल्म के मेकर्स पर शूटिंग के दौरान जंगलों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है.
जंगलों और जानवरों को नुकसान होने का आरोप
'कांतारा चैप्टर 1' की शूटिंग कर्नाटक के गवीगुड्डा में हो रही है. इस शूटिंग के दौरान टीम एक नए विवाद में फंस गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वहां के लोकल रहने वाले लोगों ने भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव होने की वजह से जंगलों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. जिला पंचायत मेंबर सना स्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जानवरों और पक्षियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. किसान पहले से ही हाथियों के हमले से परेशान हैं. वनों की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. आगे की क्षति को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.
क्रू मेंबर्स से भिड़ गए स्थानीय लोग
खबरों की मानें तो स्थानीय लोग फिल्म के क्रू मेंबर से भी भिड़ गए. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि इसमें एक युवक घायल हो गया. इसके बाद उसे सकलेशपुर के क्रॉफर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक येसलूर पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया गया है. हालांकि इन सब आरोपों को लेकर ना तो फिल्म के मेकर्स और ना ही ऋषभ शेट्टी की तरफ से कोई रिएक्शन आया है.
प्रभारी मंत्री ने दिया जवाब
खांडरे बीदर जिले के प्रभारी मंत्री ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है. इन्होंने कहा- 'ऐसी खबरें हैं कि कांतारा की टीम शूटिंग के दौरान विस्फोटकों का इस्तेमाल कर रही है, जिससे वन्यजीवों को परेशानी हो रही है. इस बारे में जानकारी मिलते ही मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सोमवार को उस जगह का दौरा कर स्थिति का जायजा लें.अगर फिल्म क्रू शर्तों का उल्लंघन करता है और वन्यजीवों या वनस्पतियों को कोई नुकसान पहुंचाता है, तो अधिकारी तुरंत शूटिंग रोककर कार्रवाई कर सकते हैं.'
2025 में होगी रिलीज
ऋषश शेट्टी ने इस फिल्म में डबल रोल प्ले किया है. एक तो शिवा और दूसरे उसके पिता का. इस फिल्म के हिट होते ही मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया था. इस ऐलान के मुताबिक 'कातांरा चैप्टर 1' दुनियाभर में 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी. खास बात है कि इस फिल्म की एक झलक भी फैंस के साथ बीते साल नवंबर में शेयर की गई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.