Saif Ali Khan News: इन सबके बीच टीम ने उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया जो अभिनेता के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. टीम की तरफ से कहा गया है कि हम सभी आप लोगों की प्रार्थना के लिए अपनी तरफ से आभार प्रकट करते हैं.
Trending Photos
Saif Ali Khan Stabbed: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक अज्ञात शख्स ने हमला किया और उन पर 6 बार चाकुओं से वार किया. मुंबई के बांद्रा इलाके में गुरुवार तड़के यह हैरान करने वाली घटना सामने आई. अब जानकारी सामने आई है कि घटना के बाद सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम उन्हें तुरंत ऑटो में बिठाकर लीलावती अस्पताल ले गए. घर से अस्पताल की दूरी मात्र दो किलोमीटर थी. यह घटनाक्रम इतना अचानक हुआ कि बताया जा रहा है कि मौके पर कोई गाड़ी ही उपलब्ध नहीं हो पाई थी.
दरअसल, जानकारी के मुताबिक इब्राहिम ने सैफ को ऑटो में बैठाया और अस्पताल की ओर रवाना हुए. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि ठीक इसी दौरान घर के बाहर का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ऑटो के पास खड़ी दिख रही हैं और घर के स्टाफ से बात कर रही हैं.
इन सबके बीच डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की सर्जरी सफल रही और अब वह खतरे से बाहर हैं. उनकी टीम ने बयान जारी कर फैंस और डॉक्टरों को धन्यवाद दिया. सैफ की टीम की तरफ से बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया है कि अब अभिनेता खतरे से बाहर हैं. वो अस्पताल में हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है. बयान में आगे कहा गया कि अभिनेता की सर्जरी सफल हो चुकी है. वह अब बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है.
सैफ पर यह हमला देर रात 2:15 बजे हुआ जब एक कथित घुसपैठिया सैफ के घर में दाखिल हुआ. उस वक्त सैफ अपने बेटे जेह के कमरे से आ रही आवाज सुनकर बाहर आए और देखा कि एक अजनबी उनके घरेलू सहायक पर हमला कर रहा था. सैफ ने हस्तक्षेप करते हुए सहायक को बचाया, साथ ही खुद भी घायल हो गए. इसके बाद हमलावर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.