'घिनौने काम के बाद क्यों छिपाते हो चेहरा...?' कोलकाता रेप केस पर आग बबूला प्रीति जिंटा, लिखा मिनटों में वायरल होने वाला पोस्ट
Advertisement
trendingNow12385866

'घिनौने काम के बाद क्यों छिपाते हो चेहरा...?' कोलकाता रेप केस पर आग बबूला प्रीति जिंटा, लिखा मिनटों में वायरल होने वाला पोस्ट

कोलकाता रेप केस पर बॉलीवुड के सेलेब्स आग बबूला हो गए हैं. कई सितारों ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट लिखा जो आग की तरह वायरल हो रहा है. वहीं प्रीति जिंटा ने तो ऐसी बात कह दी कि उसे पढ़ने के बाद आपका खून भी ऐसे घिनौने काम करने वालों के खिलाफ खौल जाएगा.

प्रीति जिंटा
Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप केस ने हर किसी को झंझोर कर रख दिया है. 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ इस दरिंदगी के बाद हर किसी का खून खौल गया और सभी इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वहीं अब प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी सोशल मीडिया पर इस भयानक रेप और हत्याकांड पर भड़क उठी हैं. एक्ट्रेस ने इस दर्दनाक हादसे पर ऐसा पोस्ट लिखा जो मिनटों में वायरल हो गया.
 
क्यों छिपाते हैं फेस?
प्रीति जिंटा ने इस रेप केस पर अपना दिल का दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. इस चुनाव में पुरुष और महिला दोनों मतदाताओं ने 66 प्रतिशत मतदान किया, अगले चुनाव में महिला मतदाताओं के पुरुष मतदाताओं से आगे निकलने का अनुमान है. अह वक्त आ गया है कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा अपनी प्रियॉरिटी में रखनी होगी. ये दिल तोड़ने वाला घिनौना है कि जो बलात्कार करता है वो अपना चेहरा छिपा लेता है. लेकिन जो पीड़ित होता है उसका चेहरा सब जगह रिवील हो जाता है. न्याय कभी भी शीघ्र नहीं होता. ये चोट गंभीर है और लोगों को कभी भी जवाबदेह नहीं ठहराया जाता.' 
 
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

 
 
कई फिल्मों और टेलीविजन में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रिधि डोगरा ने पोस्ट लिखा- 'जब तक रेप एक नेशनल प्रॉब्लम नहीं बन जाती, तब कर महिलाओं के लिए  देश स्वतंत्र नहीं है.'
 
 
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra)

 
 
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)

 
सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'मैं इस बात को सुन सुनकर थक गई हूं कि महिलाओं को प्रोटेक्ट करो. उन्हें राइट्स दो. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि महिलाओं को सुरक्षा की जरूरत तब नहीं पड़ेगी जब मर्द ऐसी हरकत करना छोड़ देंगे. महिलाओं के पास अधिकार है. वो उन अधिकारों के साथ ही पैदा हुई हैं. जब उनके पास अधिकार हैं ही तो आप उन्हें अधिकार क्या देंगे. फिलहाल बात करना बंद करिए और महिलाओं के लिए देश को सुरक्षित बनाइए.'
 
 

Trending news