Panchayat Season 4: फिर लौटेगी फुलेरा की रौनक, चौथे सीजन के साथ; सेट से सामने आई सचिव जी और प्रधान जी की झलक
Advertisement
trendingNow12494003

Panchayat Season 4: फिर लौटेगी फुलेरा की रौनक, चौथे सीजन के साथ; सेट से सामने आई सचिव जी और प्रधान जी की झलक

Panchayat Season 4: सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज 'पंचायत' के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. फिलहाल फैंस इसके तीसरे सीजन को काफी एंजॉय कर रहे हैं. वहीं, अब इस सीरीज का चौथा सीजन  भी आने वाला है, जिसकी शूटिंग सेट से सचिव जी और प्रधान जी की झलक सामने आई है. 

Panchayat Season 4 Shooting

Panchayat Season 4 Shooting: सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली और पसंद की जाने वाली वेब सीरीज 'पंचायत' के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इस साल इस सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ था, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिला. वहीं, अब फैंस को इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच सीरीज के चौथे सीजन के सेट से सीरीज में नजर आने वाले कलाकारों की झलक वायरल हो रही है, जिसको देखने के बाद फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और अब वो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

जी हां, सीरीज की 3 कामयाब सीजन के बाद अमेजन प्राइम इंडिया और द वायरल फीवर अब इसका चौथा सीजन लेकर आ रहे हैं और आज मंगलवार धनतेरस के खास मौके पर चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में सीरीज के मेकर्स की ओर से सेट से कुछ BTS फोटोज शेयर की हैं. जिनमें जीतेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और फैसल मकिल जैसे सितारों की झलक देखने को मिल रही है. साथ ही सीरीज के चौथे सीजन को लेकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं और उनकी एक्साइटमेंट भी और ज्यादा बढ़ गई है.

जल्द लौटेगा 'पंचायत' का चौथा सीजन 

'पंचायत 4' को का डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय मिलकर कर रहे हैं, जिसको चंदन कुमार ने लिखा है. सीरीज में जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, फुलेरा गांव के प्यारे सचिव जी का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा, सीरीज में रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सीरीज में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. 

अक्षय कुमार ने फिर दिखाई दरियादिली! अयोध्या के बंदरों का पेट भरने के लिए दान दिए इतने करोड़; गदगद हो रहे फैंस

चौथे सीजन को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस 

'पंचायत सीजन 4' में भी आपको हमेशा की तरह फुलेरा गांव के दिल छूने वाला ह्यूमर, प्यारे पल और यूनिक ड्रामा देखने को मिलेगा. इस सीरीज का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था, जिसको खूब पसंद किया गया था. इसके बाद, सीरीज का दूसरा सीजन 2022 में रिलीज हुआ था. इसको भी बेहद पसंद किया गया था. सीरीज का तीसरा सीजन 2024 में आया था और इसने भी दर्शकों का दिल जीता लिया. हालांकि, चौथे सीजन की रिलीज डेट के बारे में मेकर्स ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि जल्द ही इसकी घोषणा होगी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news