Nitish Bhaluni in Chidiya Udd: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का फेमस एक्टर नीतीश भलूनी को टपु के रोल में देखा जा रहा है. इसके अलावा वो चिड़िया उड़ में देखे गए है. जहां उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.
Trending Photos
Nitish Bhaluni in Chidiya Udd: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टेलीविजन शो फैंस को काफी पसंद आता है. ये सीरियल सालों से अपने फैंस का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के ज्यादातर किरदार लोगों के दिलों में बसे हुए है. आज भी कुछ किरदारों को उनके नाम से नहीं बल्कि सीरियल के कैरेक्टर के नाम से बुलाया जाता है. ऐसे में कई सेलेब्स आए और चले गए. लेकिन टप्पू से लेकर सोढ़ी तक इस शो के ऐसे किरदार हैं. जिन्हें कोई नहीं भूला सकता है. आप लोग शो के टप्पू को तो बहुत अच्छे से जानते होंगे. अब वो इतना बड़ा हो गया है कि उसे अब रेड लाइट एरिया में देखा जा रहा है.
रेड लाइट एरिया पहुंचा ये एक्टर
हम जानते है कि ये सुनकर आपको भी काफी शौक लगा होगा लेकिन ये सच है. दरअसल, टप्पू का रोल निभाने वाले नीतीश भलूनी इन दिनों शो अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हाल ही में नीतीश भलूनी अपनी वेब सीरीज ‘चिड़िया उड़’ में नजर आ रहे हैं. ‘चिड़िया उड़’ अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी हैं.
नीतीश भलूनी की एक्टिंग की काफी तारीफ
‘चिड़िया उड़’ वेब सीरीज में नीतीश भलूनी के साथ जैकी श्रॉफ, भूमिका मीना, जैकी श्रॉफ, फ्लोरा सैनी, सिकंदर खैर भी नजर आ रहे है. इस वेब सीरिज में नीतीश भलूनी ने कपिल की भूमिका निभाई है. इसमें वे काफी बोल्ड लुक में नजर आ रहे है. नीतीश के इस वेब सीरिज के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसे देखने के बाद फैंस नीतीश भलूनी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वेब सीरीज ‘चिड़िया उड़’
वेब सीरीज ‘चिड़िया उड़’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नीतीश भूलनी रेड लाइट एरिया यानी कोठे पर नजर आ रहे हैं. जहां उनसे एक महिला पूछती है कि क्या बेचा स्कूल से भटकर यहां आ गए हो? वहीं महिला की ये बात सुनने के बाद नीतीश बोलते है कि एक घंटे का कितना लोगे? जिसके बाद नीतीश एक लड़की को पसंद करते है और पैसा देते है. इस वेब सीरिज को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
जैकी श्रॉफ का खतरनाक अवतार
इस वेब सीरिज में एक्टर जैकी श्रॉफ का भी आपको खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा. ये पूरी वेब सीरीज अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द ही घूमती है. जैकी श्रॉफ मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर जमकर राज करते है. इस वेब सीरीज की पूरी कहानी 90 के दशक की है. ये अपनी कहानी बखूबी बयां करती है.