Madhu Chopra: प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपने पति अशोक चोपड़ा के कैंसर से जूझने के बारे में बात की और साथ ही ये भी खुलासा किया कि इस मुश्किल समय में कैसे ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने उनकी मदद की थी.
Trending Photos
Madhu Chopra Reveals About Husband Medical Crisis: बॉलीवुड से लेकर ग्लोबल लेवल तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े स्टार्स शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार के साथ काम किया है. इन्हीं स्टार्स में से एक ऋतिक रोशन भी रहे हैं, जिनके साथ उन्होंने 'अग्निपथ', 'कृष' और 'कृष 3' जैसी हिट फिल्मों में काम किया. दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. हाल ही में, प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने पति अशोक चोपड़ा के बारे में खुलकर बात की.
प्रियंका चोपड़ा के पिता डॉ. अशोक चोपड़ा का निधन 2013 को हुआ था. वे कैंसर से जूझ रहे थे और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. हाल ही में मधु चोपड़ा ने पति के कैंसर डायग्नोसिस के दौरान की मुश्किलों के बारे में बात की और बताया कि कैसे ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने इस मुश्किल समय में उनके परिवार की मदद की थी. प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा को जब कैंसर हुआ, तो उनका इलाज करने के लिए उन्हें बॉस्टन ले जाना पड़ा.
ऋतिक और राकेश रोशन ने की थी मदद
मधु चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल Something Bigger Show पर बात करते हुए बताया कि ये उनके जीवन का सबसे मुश्किल समय था. उन्होंने कहा कि अशोक चोपड़ा बहुत बीमार थे और उनके भाई ने सुझाव दिया कि अगर उनका इलाज करना है तो उन्हें बॉस्टन ले जाना चाहिए. उन्होंने बताया, 'वे बहुत बीमार थे. मेरे भाई ने कहा कि अगर आपको लगता है कि उनका बचने का पांच प्रतिशत मौका है, तो उन्हें बॉस्टन लाकर इलाज करवाइए और इसके लिए एक और मुश्किल ये थी कि कोई भी एयरलाइन इतने गंभीर मरीज को उड़ाने के लिए तैयार नहीं थी, हालांकि हमने सभी डिस्क्लेमर भी दिए थे'.
ऐसे की थी प्रियंका के पिता की मदद
उस समय प्रियंका 'कृष' फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें ऋतिक रोशन और राकेश रोशन भी थे और उन्होंने अपनी चिंता उनके साथ शेयर की. मधु चोपड़ा ने बताया, 'प्रियंका शूटिंग के दौरान ऋतिक और राकेश रोशन से मिलीं और अपनी परेशानी बताई. ऋतिक ने पूछा, 'तुम क्यों रो रही हो?' फिर दोनों ने मिलकर एयरलाइंस को राजी किया और हमे उड़ान भरने की परमीशन दिलवाई. उन्होंने अपनी जान पहचान का इस्तेमाल किया था'. प्रियंका ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'Unfinished' में भी इस किस्से का जिक्र किया है.
प्रियंका ने भी किया अपनी ऑटोबायोग्राफी में जिक्र
प्रियंका ने बताया कि ऋतिक रोशन उनके लिए सबसे बड़ा सहारा थे जब उनके पिता को कैंसर हुआ था. उन्होंने लिखा, 'अगर हमारे पास ऐसे लोग नहीं होते जो हमारी मदद करने के लिए तैयार थे, जैसे ऋतिक और राकेश सर और हमारे परिवार वाले बॉस्टन में, तो मुझे नहीं लगता कि मेरे पिता का इलाज हो पाता. मैं उनकी मदद के लिए कभी भी उनका धन्यवाद पूरी तरह से नहीं कह सकती, लेकिन ये हमेशा के लिए और गहरा रहेगा'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.