Kantara Chapter 1 फिल्म में जबरदस्त वॉर सीन के लिए होम्बले फिल्म्स ने हायर किए 500 से ज्यादा फाइटर्स! पहली बार होगी धांसू फाइट
Advertisement
trendingNow12631124

Kantara Chapter 1 फिल्म में जबरदस्त वॉर सीन के लिए होम्बले फिल्म्स ने हायर किए 500 से ज्यादा फाइटर्स! पहली बार होगी धांसू फाइट

Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की आने वाली कांतारा: चैप्टर 1 एक बड़ी सिनेमाई धमाका बनकर सामने आ रही है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 2022 में रिलीज हुई कांतारा ने सबसे बड़ी स्लीपर हिट का दर्जा हासिल किया था,

Kantara Chapter 1

Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की आने वाली कांतारा: चैप्टर 1 एक बड़ी सिनेमाई धमाका बनकर सामने आ रही है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 2022 में रिलीज हुई कांतारा ने सबसे बड़ी स्लीपर हिट का दर्जा हासिल किया था, नए रिकॉर्ड बनाते हुए एक अलग ही स्टैंडर्ड सेट किया. अब कांतारा: चैप्टर 1 उस धरोहर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार है. ऐसे में फिल्म मेकर इस बार भी दर्शकों को एक असाधारण सिनेमाई अनुभव देने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं.

फिल्म के लिए 500 से ज्यादा फाइटर्स को बुलाया 
इसके फर्स्ट पोस्टर, जिसमें ऋषभ शेट्टी का बिल्कुल नया लुक दिखाया गया है, पहले ही हंगामा मचा चुका है. अब, मेकर्स एक जोरदार वॉर सीन लाने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने 500 से ज्यादा माहिर फाइटर्स को बुलाया है. ये एक्शन के माहिर लोग मिलकर एक ऐसा वॉर सीक्वेंस तैयार करेंगे, जो न सिर्फ पहली बार देखा जाएगा, बल्कि देखने में भी बेहद शानदार होगा.

इंडस्ट्री के एक इंडिपेंडेंट सोर्स के मुताबिक होम्बले फिल्म्स कांतारा: चैप्टर 1 के लिए पूरी तरह से जुट गया है, और इस बार 500 से ज्यादा प्रोफेशनल फाइटर्स को एक साथ लाकर ऐसा वॉर सीन बनाया जा रहा है, जो पहले कभी नजर नहीं देखा गया है. एक्शन कोरियोग्राफी के एक्सपर्ट्स इसे परफेक्ट बनाने में लगे हुए हैं, और यह सिनेमाई अनुभव कुछ अलग ही होने वाला है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ.

कांतारा: चैप्टर 1 कर्नाटका के कदंबा काल में सेट है, जो भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को उजागर करेगा. कदंबा शासक उस समय के प्रभावशाली शासक थे, जिन्होंने इस क्षेत्र की वास्तुकला और संस्कृति को आकार दिया, और यह भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम युग माना जाता है.

अक्टूबर 2025 को होगी रिलीज 
इसके अलावा, कांतारा: चैप्टर 1 एक बड़े पैमाने पर बनने वाली फिल्म है, जो भारतीय सिनेमा के स्टैंडर्ड को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली है. फिल्म के आसपास का उत्साह साफ नजर आ रहा है, और हर नए अपडेट के साथ इसे लेकर उत्साह और भी बढ़ता जा रहा है. जहां होम्बले फिल्म्स दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, वहीं उनके पास कांतारा: चैप्टर 1 (जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है), सलार: पार्ट 2 - शौर्यांगा पर्वम, और कई दूसरी जबरदस्त फिल्में हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news