Emergency फिल्म को लेकर बड़ी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना की इस फिल्म को एक देश में बैन कर दिया गया है. फिल्म रिलीज से पहले कंगना के लिए तगड़ा झटका है. खास बात है कि जिस देश में कंगना की ये फिल्म बैन हुई है वहां पर इससे पहले कई फिल्मों की रिलीज पर ताला लग चुका है.
Trending Photos
Kangana Ranaut Emergency Banned: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के निर्देशन में बनीं मचअवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) बांग्लादेश में बैन कर दी गई है. फिल्म रिलीज से पहले ये कंगना के लिए बड़ा झटका है. भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की वजह से पड़ोसी देश ने यह फैसला लिया. फिल्म 'इमरजेंसी' 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित इमरजेंसी पर बेस्ड है.
इस देश में बैन हुई 'इमरजेंसी'
मामले से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, 'बांग्लादेश में 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है. यह प्रतिबंध फिल्म की थीम से कम और दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनावपूर्ण संबंधों की वजह से है.'
'इमरजेंसी' 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर्रहमान को दिए गए समर्थन को दिखाया गया है, जिन्हें 'बांग्लादेश का जनक' कहा जाता है.
रिलीज से पहले कंगना को झटका
फिल्म में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों मुजीबुर्रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है, इसके कारण माना जाता है कि बांग्लादेश में फिल्म पर बैन लगा दिया गया. भारत के सिनेमाघरों में 'इमरजेंसी' तीन दिनों में रिलीज होने को तैयार है. 17 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार 'इमरजेंसी' भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को दिखाती है.
'स्काई फोर्स' में वीर पहाड़िया की 'बीवी' बनने के लिए सारा ने छोड़ दी थी ये चीज, जान हो जाएंगे हैरान
ये फिल्में भी हो चुकीं बैन
पड़ोसी देश बांग्लादेश में बैन का सामना करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में 'इमरजेंसी' अकेली नहीं है. इससे पहले 'पुष्पा 2' और 'भूल भुलैया 3' जैसी फिल्मों को भी बांग्लादेश में रिलीज करने से रोक दिया गया था. कंगना अपनी इस फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. आए दिन वो कोई ना कोई बयान देती रहती हैं. इसके साथ ही वो कुछ दिन पहले अनुपम खेर के घर उनकी मां से मुलाकात करने भी गई थीं. निर्देशक कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.'
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.