Ishaan Khatter Girlfriend: नई गर्लफ्रेंड संग कर रहे जन्नत का दीदार, दोनों कश्मीर में मना रहे सीक्रेट हॉलीडे
Advertisement
trendingNow11877572

Ishaan Khatter Girlfriend: नई गर्लफ्रेंड संग कर रहे जन्नत का दीदार, दोनों कश्मीर में मना रहे सीक्रेट हॉलीडे

Ishaan Khatter Chandni bainz: हाल ही में खबर थी कि ईशान खट्टर मलेशियाई मॉडल चांदनी बेंज को डेट कर रहे हैं और अब अपडेट है कि दोनों कश्मीर में हॉलीडे इन्जॉय कर रहे हैं.

Ishaan Khatter Girlfriend: नई गर्लफ्रेंड संग कर रहे जन्नत का दीदार, दोनों कश्मीर में मना रहे सीक्रेट हॉलीडे

Ishaan Khatter Latest News: इन दिनों ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के रोमांस की खबरें खूब सुनने को मिल रही है. खबर है कि वो मलेशियाई एक्ट्रेस चांदनी बेंज (Chandni Bainz) को डेट कर रहे हैं. और अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि दोनों कश्मीर में साथ सीक्रेट हॉलीडे मना रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला सीक्रेट है तो फिर इसके बार में कैसे पता चला. दरअसल, दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर कश्मीर की एक खास लोकेशन शेयर की है. जिससे साफ है कि दोनों एक साथ एक ही जगह पर मौजूद है.

तुलियन लेक तक किया ट्रैक
ईशान खट्टर इस वक्त कश्मीर में हैं जहां उन्होंने तुलियन लेक तक जाने के लिए ट्रैकिंग की जो काफी मुश्किल है. एक पोस्ट शेयर कर ईशान ने लिखा कि वो 13 घंटों में यहां पहुंचे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- इस ट्रैकिंग पर वो मौत के करीब थे. 13 घंटों से भी ज्यादा समय में वो तुलियन लेक पहुंच. लेकिन अच्छी चीजें इतनी आसानी से नहीं आतीं. ट्रैक रूट की शानदार वीडियो और फोटो भी ईशान ने शेयर की हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

वहीं चांदनी बेंज ने भी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जो कश्मीर की है और इंस्टा स्टोरी पर शेयर एक रील में उन्होंने लिखा तुलियन लेक की तरफ. जिसमें वो घोड़े पर बैठी दिख रही हैं. इन्हीं तस्वीरों से साफ है कि दोनों इस वक्त कश्मीर में शानदार वेकेशन इन्जॉय कर रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chandni Bainz (@chandnibainz)

कुछ समय पहले आई थी डेटिंग की खबरें
मुंबई में ही ईशान को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ बाइक पर स्पॉट किया गया था. जिसके बाद इसके बारे में पता चला कि ये मलेशिया की रहने वालीं चांदनी बेंज हैं और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. खबर तो ये भी हैं कि अपने रिश्ते को लेकर दोनों ही काफी सीरियस हैं और अब ईशान को इसे ऑफिशियल करने में भी कोई ऐतराज नहीं तभी तो दोनों इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.   

Trending news