Happy Birthday: सलमान संग हिट फिल्म, बिग बॉस में भी आईं नजर, क्रिकेटर से शादी कर छोड़ दी फिल्मी दुनिया
Advertisement
trendingNow12131897

Happy Birthday: सलमान संग हिट फिल्म, बिग बॉस में भी आईं नजर, क्रिकेटर से शादी कर छोड़ दी फिल्मी दुनिया

Happy Birthday Hazel Keech: एक्ट्रेस हेजल कीच आज यानी 28 फरवरी को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. लंदन में पली बढ़ी हेजल कीच 2005 में छुट्टियों के लिए मुंबई आईं. यहां उन्हें कुछ काम मिला और फिर उन्होंने भारत में ही रहकर अपना मॉडलिंग और एक्टिंग करियर बनाने का फैसला किया. सलमान खान के साथ हिट फिल्म करने के बावजूद हेजल कीच को फिल्मी दुनिया में खास सफलता नहीं मिल पाई. फिर एक भारतीय क्रिकेटर से शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

हेजल कीच 28 फरवरी को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

Happy Birthday Hazel Keech: एक्ट्रेस हेजल कीच आज अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं. 'हैरी पॉटर' में नजर आ चुकीं हेजल कीच ने भारत में अपना मॉडलिंग और एक्टिंग करियर बनाने का फैसला 18 साल की उम्र में कर लिया था. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलुगु और पंजाबी फिल्म में भी काम किया. उन्होंने कुछ फेमस आइटम नंबर भी किए. बावजूद इसके वह इंडस्ट्री में अपने पैर नहीं जमा सकीं. इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से प्यार हुआ और उससे शादी कर वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं. अब हेजल कीच अपने पति युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और दो बच्चों के साथ अपने परिवार को वक्त दे रही हैं.

हेजल कीच (Hazel Keec) का जन्म 28 फरवरी 1987 को लंदन में हुआ. हेजल के पिता ब्रिटिश हैं और मां इंडो-मारिशयन हिंदू हैं, जिनके पूर्वज बिहार से हैं. हेजल ने अपनी पढ़ाई लंदन में ही की और वहीं रहकर इंडियन क्लासिकल, ब्रिटिश डांस और वेस्टर्न कंटेंपररी की ट्रेनिंग भी ली. उन्होंने 'हैरी पॉटर' फिल्म में एक्स्ट्रा का रोल भी किया.

भारत में करियर बनाने का किया फैसला
2005 में हेजल छुट्टियां मनाने के लिए भारत आईं. यहां उन्हें कुछ काम मिला, जिसके बाद उन्होंने भारत में ही रहकर अपने मॉडलिंग और एक्टिंग करियर को बनाने का फैसला किया. उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और एक म्यूजिक वीडियो 'कहीं पे निगाहें' में काम किया. इसके साथ ही हेजल ने कई टेलीविजन विज्ञापनों में भी काम किया. 

सलमान खान के साथ की 'बॉडीगार्ड', आइटम नंबर से हुई पॉपुलर
2007 में हेजल कीच सबसे पहले तमिल फिल्म 'बिल्ला' में नजर आईं. इसके बाद 2009 में उन्हें एक तेलुगु फिल्म में आइटम नंबर करने का मौका मिला. 2011 में हेजल कीच को सलमान खान के साथ हिट फिल्म 'बॉडीगार्ड' में काम करने का मौका मिला. यहां से उन्हें थोड़ी पहचान मिलनी शुरू हुई. इसके बाद 2012 में उन्होंने फिल्म 'मैक्सिमम' में 'आ अंते अमलापुरम' नाम का आइटम नंबर किया, जिसने उन्हें पॉपुलर बना दिया. हालांकि, इसका ज्यादा फायदा नहीं मिल पाया, क्योंकि उन्हें फिल्में नहीं मिलीं. उन्हें इसके बाद तेलुगु, पंजाबी और हिंदी फिल्म में आइटम नंबर ही करने को मिले. 

बिग बॉस में भी आई थीं नजर
फिल्मी दुनिया में खास काम नहीं मिलने के कारण उन्होंने टेलीविज में भी अपना हाथ आजमाने की कोशिश की. उन्होंने 2012 में कृष्णा अभिषेक के साथ कॉमेडी सर्कस में काम किया. 2013 में वह डांसिंग रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 6 में नजर आईं. इस शो में वह 'तीन का तड़का' एपिसोड में दिखाई दी थीं. 2013 में वह रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 7 में पहुंची, जहां शो के सातवें दिन ही इविक्ट हो गईं. 

युवराज सिंह से शादी के बाद छोड़ दी फिल्मी दुनिया
फिल्मी दुनिया में भले ही हेजल कीच कुछ खास नहीं कर पा रही हों, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर वह सुर्खियों में बन गई थीं. भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ हेजल के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. हालांकि, दोनों में से किसी ने सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा था. फिर 2015 में हेजल कीज ने युवराज सिंह से सगाई कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी. हेजल और युवराज ने 2016 में शादी कर ली. 2016 में ही एक फिल्म में हेजल कीच का एक आइटम नंबर भी आया था, जो आखिरी रहा. इसके बाद हेजल कीच ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. कपल के पहले बच्चे का जन्म 2022 में हुआ. बेटे के जन्म के बाद 2023 में युवराज और हेजल एक बेटी के माता-पिता बने.

Trending news