Alok Nath-Shreyas Talpade Fraud Case: बॉलीवुड एक्टर आलोक नाथ और मराठी एक्टर श्रेयस तलपड़े के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में 25 जनवरी को अगली सुनवाई होगी.
Trending Photos
Alok Nath and Shreyas Talpade: बॉलीवुड एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े (मराठी अभिनेता) सहित 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. ये एफआईआर हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल पुलिस स्टेशन दर्ज कराई गई है. इस एफआईआर को सोनीपत निवासी विपुल अंतिल ने दर्ज कराई है. ये मामला इंदौर में रजिस्टर्ड एक कंपनी ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के प्रमोशन से जुड़ा हुआ है. ये कंपनी 50 लाख से ज्यादा लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो रखी है.
इन्वेस्ट के लिए प्रमोशन करने का आरोप
बता दें कि मराठी एक्टर श्रेयस तलपड़े और बॉलीवुड एक्टर आलोक नाथ पर इन्वेस्ट के लिए अपील करने वाली कंपनी का प्रमोशन करने का आरोप लगाया गया है. इस कंपनी के इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर सोनू सूद भी मौजूद थे.
भारी रिटर्न का कंपनी ने किया था वादा
पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी कंपनी ने 6 साल पहले लोगों से पैसे वसूले थे. इस कंपनी द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट या अन्य माध्यमों से निवेश को लेकर लोगों को भारी रिटर्न करने का वादा किया गया था. इसी के साथ बड़े-बड़े होटलों में सेमिनार आयोजित कर लोगों का भरोसा जीता गया. बॉलीवुड के स्टार्स से इसका प्रमोशन कराया गया और इंसेंटिव के नाम पर मल्टी लेवल मार्केटिंग की तर्ज पर एजेंट बनाए गए.
अधिकारियों ने अपने फोन किए बंद
हालांकि जानकारी के अनुसार, कंपनी ने शुरू में कुछ लोगों का भुगतान किया, लेकिन जब करोड़ों रुपये जमा हो गए तो इस मामले ने एक अलग मोड़ ले लिया और करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. जब लोगों ने पैसा मांगना शुरू किया तो कंपनी के अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर दिए.
25 जनवरी को अगली सुनवाई
कंपनी ने अपने इरादों को छुपाया और धीरे-धीरे लोगों को जोड़ता गया. जैसे ही लोगों ने कंपनी के सदस्यों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाना शुरू किया, वैसे ही कंपनी के मालिकों ने एजेंटों से संबंध तोड़ दिया. अधिकारी लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए. एजेंटों ने 250 से ज्यादा सुविधा केंद्रों पर ताला लटका दिया. एफआईआर में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के साथ-साथ 11 लोगों पर दर्ज कराई गई है. इस मामले में अब 25 जनवरी (शनिवार) को सुनवाई होगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.