1998 में आई 'सत्या' फिल्म को दोबारा थिएटर में रिलीज किया गया.इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा काफी इमोशनल हो गए. इन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जो मिनटों में वायरल हो गया.
Trending Photos
Ram Gopal Verma: राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' हाल ही में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई. इस मौके पर राम गोपाल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया और बताया कि वह शराब के नशे में नहीं, बल्कि अपनी सफलता और अहंकार के नशे में थे. यह एहसास उन्हें 27 साल बाद 'सत्या' देखने के बाद हुआ.
'सत्या' को देख हुआ इमोशनल
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले राम गोपाल वर्मा ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, इसमें वह इमोशनल हुए. उन्होंने लिखा, ' 'सत्या' को 27 साल बाद देखकर मैं इतना भावुक हो गया था कि मेरे आंसू बहने लगे और मैं इस बात की परवाह नहीं कर रहा था कि कोई देखेगा या नहीं.आंसू सिर्फ फिल्म के लिए नहीं, बल्कि उसके बाद जो हुआ, उसके लिए थे.'
उन्होंने कहा, 'फिल्म बनाना जुनून की पीड़ा से पैदा हुए बच्चे को जन्म देने जैसा है, बिना यह जाने कि मैं किस तरह के बच्चे को जन्म दे रहा हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि एक फिल्म को टुकड़ों में बनाया जाता है, बिना यह जाने कि यह कब बनकर तैयार होगी. निर्माण के समय ध्यान इस बात पर होता है कि दूसरे इसके बारे में क्या कह रहे हैं और उसके बाद चाहे वह हिट हो या ना, हम आगे की कहानी के बारे में सोचने लग जाते हैं.'
विश्वासघात करने पर रोया
राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, 'दो दिन पहले तक, मैंने इसे एक उद्देश्यहीन अपनी यात्रा में एक और कदम मानकर इससे प्रेरित होने वाली अनगिनत प्रेरणाओं को अनदेखा कर दिया था. सत्या की स्क्रीनिंग के बाद होटल में वापस आकर, अंधेरे में बैठे हुए, मुझे समझ में नहीं आया कि अपनी तथाकथित बुद्धिमत्ता के बावजूद, मैंने इस फिल्म को भविष्य में जो कुछ भी करना चाहिए, उसके लिए बेंचमार्क क्यों नहीं बनाया. मुझे यह भी एहसास हुआ कि मैं सिर्फ उस फिल्म में हुई त्रासदी के लिए नहीं रोया था, बल्कि मैं अपने उस रूप के लिए खुशी से भी रोया था. मैं उन सभी लोगों के साथ विश्वासघात के अपराध बोध से भी रोया था, जिन्होंने 'सत्या' के कारण मुझ पर भरोसा किया था.'
अहंकार ने बर्बाद किया करियर
आगे लिखा, 'मैं शराब के नशे में नहीं, बल्कि अपनी सफलता और अपने अहंकार के नशे में था, हालांकि, मुझे दो दिन पहले तक इसका एहसास नहीं था. 'रंगीला' और 'सत्या' की रोशनी ने मुझे अंधा कर दिया और अपनी तकनीकी जादूगरी या कई अन्य चीज़ों का भद्दा प्रदर्शन करने को लेकर फिल्में बनाने में भटक गया, जो निरर्थक थीं. मैं एक सरल और सामान्य सत्य को भूल गया था कि तकनीक किसी दिए गए विषय को ऊपर उठा सकती है, लेकिन उसे आगे नहीं ले जा सकती.
यही है सब कुछ खोने की वजह
राम गोपाल वर्मा ने यह स्वीकार करते हुए कि उनकी बाद की कुछ फिल्में सफल रही होंगी, लेकिन उनमें से किसी में भी वह ईमानदारी और निष्ठा नहीं थी जो 'सत्या' में थी, आगे कहा, 'मेरे शानदार नजरिए ने मुझे सिनेमा में कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया, उसने मुझे अपने काम के मूल्य से भी अंधा कर दिया और मैं आसमान की ओर मुंह करके दौड़ने वाला वह शख्स बन गया, जो अपने पैरों के नीचे लगाए गए बगीचे को देखना ही भूल गया और यही मेरी गरिमा में आई गिरावट की वजह बन गई.'
निर्देशक ने आगे कहा, 'मैं अब जो कुछ भी कर चुका हूं, उसमें सुधार नहीं कर सकता. लेकिन मैंने दो रात पहले अपने आंसू पोंछते हुए खुद से वादा किया था कि अब से मैं जो भी फिल्म बनाऊंगा, वह उस सम्मान के साथ बनाऊंगा जिसके लिए मैं शुरू में निर्देशक बनना चाहता था. मैं 'सत्या' जैसी फिल्म फिर कभी नहीं बना पाऊंगा, लेकिन ऐसा करने का इरादा ना रखना भी सिनेमा के खिलाफ एक अक्षम्य अपराध है. मेरा मतलब यह नहीं है कि मुझे 'सत्या' जैसी फिल्में बनाते रहना चाहिए, लेकिन शैली या थीम से परे कम से कम उसमें 'सत्या' की ईमानदारी होनी चाहिए.'
'काश मैं समय में पीछे जाकर अपने लिए यह एक नियम बना पाता कि कोई भी फिल्म बनाने से पहले 'सत्या' एक बार फिर देखनी चाहिए. अगर मैंने उस नियम का पालन किया होता तो मुझे यकीन है कि मैंने तब से अब तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, उनमें से 90 प्रतिशत फिल्में नहीं बनाई होती.'
उर्मिला के प्यार में थे दीवाने
राम गोपाल वर्मा ने आखिर में कहा- 'आखिरकार, अब मैंने खुद से यह वादा किया है कि मेरे जीवन का जो भी थोड़ा सा समय बचा है, मैं उसे ईमानदारी से बिताना चाहता हूं और 'सत्या' जैसा कुछ बनाना चाहता हूं और इस सत्य की मैं 'सत्य' कसम खाता हूं.' आपको बता दें, राम गोपाल वर्मा किसी वक्त पर उर्मिला मातोंडकर के दीवाने थे. रिपोर्ट्स की मानें को वो उनकी खूबसूरती के इस कदर दीवाने थे कि एक कमरे में उनकी फोटोज लगा रखी थी. इसकी भनक जब इनकी बीवी को पड़ी तो उर्मिला को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था. कहा जाता है कि इसका असर एक्ट्रेस के करियर पर पड़ा.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.