विवादों में फंसी '2020 दिल्ली' फिल्म, ट्रेलर रिलीज होते ही मचा बवाल, कांग्रेस कर रही बैन की मांग
Advertisement
trendingNow12618259

विवादों में फंसी '2020 दिल्ली' फिल्म, ट्रेलर रिलीज होते ही मचा बवाल, कांग्रेस कर रही बैन की मांग

दिल्ली में हुए दंगों पर बेस्ड फिल्म 2020 दिल्ली का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 3 मिनट 22 सेकेंड के ट्रेलर ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है. साथ ही कुछ सीन्स ऐसे दिखाए गए हैं जो आपको हिलाकर रख देंगे.

 

2020 दिल्ली ट्रेलर

2020 Delhi Film: फिल्म 2020 दिल्ली का ट्रेलर रिलीज हो गया है.ये फिल्म 2020 के दिल्ली दंगों पर बेस्ड है. जिसमें साम्प्रदायिक तनाव, राजनीतिक साजिशों और असाधारण परिस्थितियों में फंसे आम नागरिकों के संघर्षों को दिखाया गया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कैसे शाहीनबाग से शुरू हुआ CAA विरोध  'नमस्ते ट्रम्प' तक पहुंच गया. इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. 3 मिनट 22 सेकेंड के ट्रेलर ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है. साथ ही कुछ सीन्स ऐसे दिखाए गए हैं जो आपको झनझोर कर रख देंगे.

रियल स्टोरी पर बेस्ड

'2020 दिल्ली' 24 फरवरी 2020 के एक पूरे दिन की कहानी है, जब एक तरफ डोनाल्ड ट्रम्प दिल्ली में थे. वहीं, दूसरी तरफ शहर दंगों की आग में जल रहा था. इन दंगों में 53 लोगों की जान गई थी. इस फिल्म को उस कड़वी सच्चाई को दिखाया गया है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है. 

 

 

ये मूवी पड़ोसी देशों में हिंदू अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को भी उजागर करती है. खासतौर पर इन देशों में हिंदू बेटियों की दुर्दशा के अलावा धर्मांतरण को भी दिखाया गया है. इस फिल्म में बिजेन्द्र कालरा, समर जय सिंह, सिद्धार्थ भारद्वाज, भूपेश सिंह के अलावा कई सितारे हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर देवेन्द्र मालवीय हैं. 

कांग्रेस कर रही विरोध

कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले '2020 दिल्ली' नामक नफरती फिल्म प्रसारित कर साम्प्रदायिकता का विषपान करा रही है और सत्ता की भूख की आग में देश के सामाजिक ताने-बाने को ताक पर रखने को तैयार है. पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि इस फिल्म के रिलीज पर प्रतिबंध लगाया जाए. सिंघवी ने कहा- 'दिल्ली में चुनाव के समय भाजपा एक नफरती फिल्म प्रसारित कर रही है और वह समाज को बांटकर वोट पाने पर उतारू है.'

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news