RBSE 12th Arts Toppers 2023: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कौन-कौन रहा अव्वल, किसने किया स्टेट टॉप? जानिए
Advertisement
trendingNow11710669

RBSE 12th Arts Toppers 2023: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कौन-कौन रहा अव्वल, किसने किया स्टेट टॉप? जानिए

RBSE 2023 12th Arts Toppers: आरबीएसई 12वीं आर्ट्स के परिणाम की घोषणा कर दी है. इस बार सबको पछाड़ते हुए 12वीं आर्ट्स में पूरे प्रदेश में ने अपना परचन लहराया है.

RBSE 12th Arts Toppers 2023: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कौन-कौन रहा अव्वल, किसने किया स्टेट टॉप? जानिए

RBSE 2023 12th Arts Toppers: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. राजस्थान के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरबीएसई 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट घोषित किए हैं. इस बार 12वीं में कुल 7,19,743 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 7,09,415 छात्र उत्तीर्ण हुए. बोर्ड ने कुल पास प्रतिशत 92.35 प्रतिशत दर्ज किया. इस साल 12वीं आर्ट्स में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 90.65 फीसदी रहा है. वहीं लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 94.06 फीसदी रहा है. आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 में जोधपुर जिले ने टॉप किया है. कुल पास प्रतिशत 96.21 प्रतिशत है. अभी बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की गई है. लिस्ट जारी होते ही आपको यहां अपडेट मिल जाएगा.

राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए रोल नंबर की मदद से Digilocker की वेबसाइट digilocker.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर लें. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद मार्कशीट आपको मिल जाएगी. पिछले साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स 2022 के परिणामों में जयपुर के गौतम शर्मा 98.40 फीसदी के साथ शीर्ष स्थान पर थे. इसके बाद 97.20 फीसदी अंकों के साथ जयपुर की भारती चौधरी दूसरे नंबर पर थीं. 

आरबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट: ऐसे करें चेक
सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद 12वीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
यहां पर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दे. 
आपका 12वीं कक्षा का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. 
इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें. 

Trending news