MPPEB MPTET 2023: एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, परीक्षा 25 अप्रैल से
Advertisement
trendingNow11509993

MPPEB MPTET 2023: एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, परीक्षा 25 अप्रैल से

MPPEB MPTET 2023: एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए अभ्यर्थी 30 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

MPPEB MPTET 2023: एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, परीक्षा 25 अप्रैल से

MPPEB MPTET 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल (MPPEB, Bhopal) की तरफ से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (MPTET 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के जरिए, शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं, वे 30 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

MPPEB MPTET 2023: महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 30 जनवरी 2023
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 13 फरवरी 2023
3. आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की आखिरी तारीख - 18 फरवरी 2023
4. एमपीटीईटी 2023 परीक्षा के आयोजन की तारीख - 25 अप्रैल 2023 से शुरू होगी परीक्षा

MPPEB MPTET 2023: जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न पत्र के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल 300 रुयये प्रति प्रश्न पत्र जमा करने होंगे. इसके अलावा अभ्यर्थियों को निर्धारित पोर्टल शुल्क भी जमा करना होगा.

MPPEB MPTET 2023: शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत हासिल किए हों. वहीं आरक्षिक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ग्रेजुएशन के पासिंग मार्क्स 50 प्रतिशत तय किए गए हैं. इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

MPPEB MPTET 2023: परीक्षा पैटर्न 
एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में अभ्यर्थियों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए उन्हें 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी ध्यान दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. हर एक गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे.   

Trending news