DU NCWEB PG Admission 2023: तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत आज से एडमिशन प्रोसेस शुरू, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11501758

DU NCWEB PG Admission 2023: तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत आज से एडमिशन प्रोसेस शुरू, जानें पूरी डिटेल

DU NCWEB PG Admission 2023: डीयू NCWEB पीजी थर्ड एडमिशन लिस्ट में छात्राओं का रोल नंबर, फॉर्म नंबर, नाम, अलॉटेड कॉलेज/विभाग, फाइनल एंट्रेस मार्क्स और कम्बाइंड रैंक शामिल हैं.

DU NCWEB PG Admission 2023: तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत आज से एडमिशन प्रोसेस शुरू, जानें पूरी डिटेल

DU NCWEB PG Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय आज, 26 दिसंबर 2022 को डीयू नॉन-कॉलेजिएट विमेन एजुकेशन बोर्ड पोस्ट ग्रेजुएशन (NCWEB PG) 2022 के पीजी कोर्सेस के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन प्रोसेस शुरू करेगा. छात्राएं तीसरी मेरिट लिस्ट जो इस आधिकारिक वेबसाइट- entry.uod.ac.in पर जारी की गई है, उसके माध्यम से डीयू NCWEB पीजी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकती हैं. बता दें कि विश्वविद्यालय ने अंग्रेजी, हिंदी, गणित, इतिहास, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान और संस्कृत सहित कई विषयों के लिए तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी की है.

विश्वविद्यालय की ओर से 25 दिसंबर, 2022 को NCWEB पोस्ट ग्रेजुएशन थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की गई है. डीयू NCWEB पीजी थर्ड एडमिशन लिस्ट में छात्राओं का रोल नंबर, फॉर्म नंबर, नाम, अलॉटेड कॉलेज/विभाग, फाइनल एंट्रेस मार्क्स और कम्बाइंड रैंक शामिल हैं. जिन छात्राओं को एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे 26 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2022 के बीच अलॉटेड सीटों के लिए आवेदन कर सकती हैं.

कॉलेज/विभाग 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक छात्राओं के एडमिशन के वेरिफाई और अप्रूव करेंगे. छात्राएं 28 दिसंबर, 2022 तक डीयू NCWEB पीजी थर्ड एडमिशन लिस्ट के तहत आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकती हैं. फीस का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवेदकों को पीजी प्रवेश पोर्टल पर लॉग इन करना आवश्यक है.

Trending news