सात फेरे लेने पहुंचे दूल्हे को पडे़ जान के लाले, वधू पक्ष ने जमकर की धुनाई, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1901488

सात फेरे लेने पहुंचे दूल्हे को पडे़ जान के लाले, वधू पक्ष ने जमकर की धुनाई, जानिए क्या है पूरा मामला

Nalanda Crime News: दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा आया और सारा मामला बिगड़ गया. दूल्हे की इस हालत को देखते हुए, हड़कंप मच गया.

सात फेरे लेने पहुंचे दूल्हे को पडे़ जान के लाले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Nalanda: नालंदा के सारा थाना इलाके में एक दूल्हा हंसी-खुशी बारात लेकर शादी के लिए पहुंचा था. लेकिन ये शादी शायद उसकी किस्मत में नहीं लिखी थी. दूल्हे और बारातियों को भला कहां पता था कि एन वक्त पर कुछ ऐसा होगा कि शादी होना तो दूर जान बचाना भी मुश्किल हो जाएगा. बारात के दुल्हन के घर पहुंचने पर सात फेरे की सारी तैयारी चल रही थी. दूल्हा मंडप पर भी पहुंच गया. मंत्रोच्चार के बीच पंडित जी दूल्हे को कंगन बांध रहे थे. तभी सब कुछ गड़बड़ हो गया. दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा आया और सारा मामला बिगड़ गया. दूल्हे की इस हालत को देखते हुए, हड़कंप मच गया.

जहां बारातियों के बीच खलबली मच गई, वहीं दुल्हन पक्ष ने आपा खो दिया. फिर क्या था, जिस मंडप में सात फेरों की तैयारी चल रही थी, वह युद्ध का मैदान बन गया. दूल्हे को मिर्गी आते ही दुल्हन पक्ष ने दूल्हे की बीमारी छिपाने का आरोप लगाते हुए शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ. वर-वधू दोनों पक्षों की तरफ से विवाद बढ़ता चला गया. बात बनने की जगह बिगड़ती चली गई. विवाद इतना बढ़ा कि बात मार-पिटाई तक पहुंच गई. 

ये भी पढ़ें- Patna AIIMS में होगा बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल, महीने के अंत तक टीकाकरण शुरू होने की तैयारी

गुस्साए बारातियों ने पहले लड़के की तरफ से आए पंडित की धुनाई शुरू की. लेकिन, उनका गुस्सा इतने से ही शांत नहीं हुआ. दूल्हा अभी होश में आया ही था कि वधू पक्ष ने उसको भी पीटना शुरू कर दिया. मामला इतने पर ही नहीं रुका. शादी में शामिल होने आए सभी बारातियों को बंधक बना लिया गया. दुल्हन पक्ष के लोग शादी में दिए गए दहेज की मांग पर अड़ गए.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किया बीच बचाव
दूल्हा और पंडित की पिटाई के साथ बारातियों को बंधक बनाए जाने की जानकारी पुलिस तक पहुंची. इसके बाद पुलिस वाले मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी मामला पूरी तरह से नहीं सुलझा. वधू पक्ष ने बारातियों को तो छोड़ दिया, लेकिन, इस बात पर अड़ गए कि जबतक दहेज में दिए गए पैसे नहीं लौटाए जाएंगे तबतक दूल्हे को बंधक बनाकर रखा जाएगा. बारातियों के वापस लौटने के बाद भी दूल्हे को रिहाई नहीं मिली.

Trending news