IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी के जिले ने हासिल किया इतना बड़ा मुकाम, कलेक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन
Advertisement
trendingNow11536531

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी के जिले ने हासिल किया इतना बड़ा मुकाम, कलेक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

IAS Tina Dabi Wikipedia: टीना डाबी का यह जिला दूसरे नंबर पर रहा है. यह रैंकिंग 112 जिलों में से है. जैसलमेर को यह मुकाम हासिल हुआ है इस पर आईएएस टीना डाबी का रिएक्शन भी आया है. 

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी के जिले ने हासिल किया इतना बड़ा मुकाम, कलेक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

NITI Aayog Jaisalmer Ranking: टीना डाबी ने जब पहली ही बार में यूपीएससी टॉप किया था तो उन्होंने तब उन्होंने इतिहास रचा था. अब टीना डाबी का जिला भी इतिहास रच रहा है. जबसे टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर जिला की कलेक्टर बनी हैं तब से ही यहां कुछ न कुछ नया हो रहा है. आपको बता दें कि टीना डाबी के लिए भी यह पहला ही जिला है जिसकी जिम्मेदारी टीना डाबी को एक कलेक्टर के तौर पर मिली है. 

अब बात करते हैं जिले की. नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की रैंकिंग में जैसलमेर जिले ने टॉप 3 में जगह बनाई है. टीना डाबी का यह जिला दूसरे नंबर पर रहा है. यह रैंकिंग 112 जिलों में से है. अब आप कहेंगे कि यह एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम है क्या? इसकी शुरुआत साल 2018 में भारत सरकार की तरफ से हुई थी. इसकी शुरुआत खुद पीएम मोदी ने की थी. इस प्रोग्राम के तहत जिले में अलग अलग चीजों को देखा जाता है. इसमें हेल्थ एंड न्यूट्रीशन, बेसिक इंफ्रा स्ट्रक्चर, फाइनेंशियल इन्क्लूजन एंड हैवी डिवेल्पमेंट, एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्सज और एजुकेशन को देखा जाता है. 

दरअसल पीएम मोदी ने 7 जनवरी 2023 को मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम का शुभारंभ किया था. इस दौरान नीति आयोग की तरफ से कहा गया था कि इसमें देशभर के 500 से ज्यादा ब्लॉक्स को आइडेंटिफाई किया जाएगा. इसके बाद वहां के लोगों की लाइफ स्टाइल में सुधार के लिए काम किया जाएगा. राज्यों को ब्लॉक स्तर पर चल रहे ‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम’ का अनुसरण करने की सलाह दी थी.

जैसलमेर को यह मुकाम हासिल हुआ है इस पर आईएएस टीना डाबी का कहना है कि इन पांच चीजों पर जिले में काम किया गया है. इसमें जिले को डेल्टा स्कोर और डेल्टा रैंक के आधार पर दूसरी रैंक मिली है. 

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news