MF Hussain News: मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन मरने के 14 साल बाद फिर से विवादों में आ गए है. उनपर हिन्दू -देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप है. दिल्ली की एक अदालत ने उनकी पेंटिंग्स जब्त करने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली की आर्ट गैलरी में लगी उनकी दो पेंटिंग्स कोअपने कब्जे में ले लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला..
Trending Photos
Delhi News: शानदार चित्रकारी के लिए दुनियाभर में मशहूर मकबूल फिदा हुसैन (MF Husain) मरने के 14 साल बाद भी विवादों में हैं. पद्म विभूषण से सम्मानित दिवंगत कलाकार हिन्दू देवी-देवताओं की अपमानजनक पेटिंग्स बनाने के लिए जीते जी भी कई बार विवादों में रह चुके हैं. अब एक बार फिर वह इसी तरह के विवादों को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
ये विवाद सुर्खियों में दिल्ली की एक अदालत के द्वारा उनकी पेंटिंग्स जब्त करने का आदेश के बाद आया है. दरअसल, दिल्ली आर्ट गैलरी में लगी एमएफ हुसैन की पेंटिंग को लेकर अमिता सचदेवा नाम की एक वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में शिकायत की थी कि उनकी पेंटिंग हिन्दू धर्म मानने वाले लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने हिन्दू -देवी-देवताओं का अपमान किया है.
शिकायतकर्ता का क्या है आरोप?
कोर्ट में सुनवाई के दौरान अमिता ने कहा कि हुसैन की पेंटिंग्स में सनातन धर्म के सबसे पूजनीय देवता हनुमान और गणेश का अपमान किया गया है. उन्होंने तर्क दिया, ‘यह अश्लीलता है. सनातन धर्म के सबसे पूजनीय देवताओं को अश्लील तरीके से चित्रित करना दुर्भावनापूर्ण और जानबूझकर किया गया अपमान है. हुसैन दुनिया के सबसे महान कलाकार हो सकते हैं, लेकिन उन्हें हमारे देवताओं का अपमान करने का कोई हक नहीं है.'
उन्होंने कोर्ट में दावा किया कि आर्ट गैलरी में लगी प्रदर्शनी में हजारों लोगों ने 'देवताओं का उपहास' करने वाली वह पेंटिंग देखी हैं. सचदेवा ने कहा, ‘पहली नजर में मामला सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए ऐसी आपत्तिजनक पेंटिंग डिस्पले करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बनता है.'
कोर्ट ने दिया ये आदेश
इस मामले पर पटियाला हाउस के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिल मोंगा ने फैसला सुनाया. मजिस्ट्रेट मोंगा ने हनुमान और गणेश की पेंटिग्स को जब्त करने का आदेश दिया और पुलिस को कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया.
आर्ट गैलरी ने पुलिस को पेंटिंग्स की एक लिस्ट सौंपी
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आर्ट गैलरी में लगी पेंटिंग्स और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज समेत नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर को कब्जे में ले लिया है. वहीं, आर्ट गैलरी ने पुलिस को पेंटिंग्स की एक लिस्ट भी दी थी, जिसमें विवादित पेंटिंग्स सीरियल नंबर 6 और 10 पर लगी हुई थी.
6-10 दिसंबर तक आयोजित हुई थी प्रदर्शनी
रिपोर्ट में कहा गया है कि पेंटिंग्स प्रदर्शनी 6-10 दिसंबर तक निजी स्थान पर आयोजित की गई थी, जो सिर्फ कलाकारों और लेखकों के मूल कामों के लिए थी. इसी प्रदर्शनी के को लेकर सचदेवा ने अदालत में शिकायत दर्ज की थी. हालांकि, सचदेवा के शिकायत के जवाब में दिल्ली आर्ट गैलरी ने कहा कि वह पुलिस जांच में हर तरह से सहयोग कर रही है. गैलरी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में पांच हजार से ज्यादा लोग आए थे.