Professor Jobs: उत्तराखंड में प्रोफेसर के तौर पर सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी भी बढ़िया मिलेगी. आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी तमाम अपडेट्स जैसे क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, फीस कितनी है...
Trending Photos
Uttarakhand University Teaching Jobs 2025: उत्तराखंड में गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GBPUAT) में वैकेंसी निकली है. यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और अन्य समेत कई टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्ती की ऐलान किया है. यूनिवर्सिटी ने 200 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स देने जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं...
कब तक कर सकते हैं अप्लाई?
उत्तराखंड की इस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए 28 फरवरी 2025 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान में कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें ये रिक्तियां शामिल हैं:
प्रोफेसर: 75 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 99 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 80 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 2 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (पीई): 4 पद
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी उम्मीदवार: 1,500 रुपये
ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: 1,000 रुपये
एससी और एसटी उम्मीदवार: 750 रुपये
जरूरी योग्यता:
प्रोफेसर: कम से कम 10 साल का टीचिंग/रिसर्च एक्सपीरियंस के साथ संबंधित क्षेत्र में पीएचडी.
एसोसिएट प्रोफेसर: अनुसंधान प्रकाशनों के साथ 8 साल का टीचिंग/रिसर्च एक्सपीरियंस के साथ पीएचडी.
असिस्टेंट प्रोफेसर: नेट/पीएचडी के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री होनी जरूरी है.
असिस्टेंट डायरेक्टर (पीई): नेट/पीएचडी के साथ शारीरिक शिक्षा और खेल में मास्टर डिग्री.
उम्मीदवार योग्यता से संबंधित डिटेल्ड जानकारी के लिए ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आयु सीमा और सैलरी
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार होगी. हालांकि, यह अभी तक निर्दिष्ट नहीं किया गया है. अलग-अलग पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पद के आधार पर सैलरी दी जाएगी, जो मंथली 57,000 से 1,44,200 रुपये तक होगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को उनके एप्लीकेशन फॉर्म के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद लिखित परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगी, जिसके लिए सूचना दे दी जाएगी. ज्यादा जानकारी और अपडेट के लिए जीबीपीयूएटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा. सभी जरूरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन को इस पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के जरिए भेजना होगा.
पता है - चीफ पर्सनल ऑफिसर (रिक्रूटमेंट सेक्शन), जीबीपीयूएटी, पंतनगर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड (263145)