UP Jobs: यूपी में NRRMS की भर्ती 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट्स को समान अवसर प्रदान कर रही है. बढ़िया सैलरी, करियर अपॉर्चुनिटी के साथ विश्व बैंक द्वारा फंडेड इस भर्ती के जरिए आप भविष्य को एक नई दिशा दे सकते हैं. ये रही डिटेल्स...
Trending Photos
UP NRRMS Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (NRRMS) ने 2025 के लिए एक विशाल भर्ती अभियान का ऐलान किया है. इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर आकर्षक सैलरी पैकेज के साथ एक मजबूत करियर अपॉर्चुनिटी मिलेगी. इस भर्ती में 12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए 11 से ज्यादा वैकेंसी हैं.
यह भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी और विश्व बैंक द्वारा फंडेड है. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nrrmsvacancy.in पर जाना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2025 है. यहां देखिए बाकी डिटेल्स...
ये रही वैकेसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11,335 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर: 66 पद – सैलरी 33,560 रुपये
अकाउंट्स ऑफिसर: 59 पद – सैलरी 32,650 रुपये
टेक्निकल असिस्टेंट: 75 पद – सैलरी 29,650 रुपये
ब्लॉक डेटा मैनेजर: 236 पद – सैलरी 27,730 रुपये
कम्युनिकेशन ऑफिसर: 678 पद – सैलरी 27,650 रुपये
ब्लॉक फील्ड ऑफिसर: 761 पद – सैलरी 23,630 रुपये
एमटीएस: 706 पद – सैलरी 21,500 रुपये
कंप्यूटर असिस्टेंट: 2,378 पद – सैलरी 21,700 रुपये
कोऑर्डिनेटर: 2,986 पद – सैलरी 21,660 रुपये
फैसिलिटेटर्स: 3,390 पद – सैलरी 20,660 रुपये
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन एक कठोर प्रक्रिया के तहत किया जाएगा. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशियंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. कुल वैकेंसी के पांच गुना उम्मीदवारों को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. परीक्षा के बाद इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी होंगे, जिससे केवल योग्य उम्मीदवार ही चयनित हो सकेंगे.
पात्रता मानदंड
इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और अनुभव निर्धारित किए गए हैं. डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों को पीजी डिग्री के साथ 3 साल का अनुभव और आयु सीमा 23 से 43 साल रखी गई है. वहीं, कंप्यूटर असिस्टेंट के लिए 12वीं पास के साथ 6 माह का कंप्यूटर डिप्लोमा होना जरूरी है. अन्य पदों के लिए भी निर्धारित योग्यता और अनुभव के मानदंड दिए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करना चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इच्छुक उम्मीदवार nrrmsvacancy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
इस दौरान जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट, अनुभव और जाति प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करना होगा.
जनरल, ओबीसी, एमओबीसी उम्मीदवारों से 350 रुपये + GST और बीपीएल, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों से 250 रुपये + GST का आवेदन शुल्क लिया जाएगा.
आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.