इन 5 में से सीख ली कोई भी 1 स्किल तो लग जाएगी नौकरियों की झड़ी, कमाई भी होगी छप्परफाड़
Advertisement
trendingNow12596516

इन 5 में से सीख ली कोई भी 1 स्किल तो लग जाएगी नौकरियों की झड़ी, कमाई भी होगी छप्परफाड़

High-Demand Job Skills in 2025: साल 2025 के जॉब मार्केट में साइबरसिक्योरिटी, डेटा एनालिसिस, डिजिटल मार्केटिंग, AI/ML और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी स्किल्स जरूरी होंगी. अगर आप इन स्किल्स को सीखते हैं, तो आपको करियर में बेहतरीन मौके और अच्छी सैलरी मिल सकती है.

इन 5 में से सीख ली कोई भी 1 स्किल तो लग जाएगी नौकरियों की झड़ी, कमाई भी होगी छप्परफाड़

Top Skills for 2025 Job Market: आज के डिजिटल युग में, जॉब मार्केट तेजी से बदल रहा है, जहां डिजिटल स्किल्स की मांग बढ़ती जा रही है. भविष्य में नौकरी पाने और करियर को सुरक्षित रखने के लिए कुछ खास स्किल्स का होना बेहद जरूरी है. Forbes के अनुसार, 2025 में जॉब मार्केट को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली स्किल्स निम्नलिखित हैं:

1. साइबरसिक्योरिटी (Cybersecurity)
डिजिटल दुनिया ने काम को आसान बना दिया है, लेकिन इसके साथ साइबर थ्रेट का भी खतरा बढ़ गया है. आज हर कंपनी को अपने डेटा और सिस्टम को सुरक्षित रखने की जरूरत है. एक्सपर्ट का मानना है कि 2025 तक साइबर क्राइम दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को ट्रिलियंस का नुकसान पहुंचाएगा. इसलिए, साइबरसिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की मांग आने वाले समय में तेजी से बढ़ेगी. अगर आपके पास साइबरसिक्योरिटी की अच्छी जानकारी है, तो आपको करियर में कई नए मौके मिल सकते हैं.

2. डेटा एनालिसिस (Data Analysis)
आज हर कंपनी डेटा पर आधारित फैसले लेना चाहती है ताकि वो अपने प्रॉफिट ऑफ लॉस का सही एनालिसिस कर सके. डेटा एनालिसिस स्किल रखने वाले प्रोफेशनल्स को कंपनियां इसीलिए हायर करती हैं ताकि वे डेटा से जरूरी जानकारी निकालकर कंपनी को बेहतर निर्णय लेने में मदद कर सकें. AI और डेटा विज़ुअलाइजेशन टूल्स के डेवलपमेंट के साथ, डेटा मैनेजमेंट और डेटा एनालिसिस का महत्व और भी बढ़ जाएगा.

3. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
पहले टीवी, रेडियो और अखबारों में विज्ञापन देकर कंपनियां ग्राहकों तक पहुंचती थीं, लेकिन अब लोग स्मार्टफोन और सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताते हैं. इसलिए कंपनियों को ऐसे मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की जरूरत होती है जो कुछ ही सेकंड्स में ऑनलाइन ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर सकें. डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की अच्छी समझ होना 2025 के जॉब मार्केट में जरूरी स्किल बन जाएगा.

4. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML)
AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और ML (मशीन लर्निंग) ऐसी स्किल्स हैं जिनकी 2025 में सबसे ज्यादा मांग होगी. ये तकनीकें ऑटोमेशन से लेकर प्रिडिक्टिव एनालिसिस तक हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि AI आने वाले समय में लाखों नई नौकरियां पैदा करेगा. इसलिए, अगर आप AI और ML की जानकारी रखते हैं, तो आपके पास बेहतरीन करियर के मौके होंगे.

5. क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)
क्लाउड कंप्यूटिंग की मांग भी तेजी से बढ़ रही है क्योंकि कंपनियां अपने डेटा और सिस्टम को क्लाउड पर शिफ्ट कर रही हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में क्लाउड टेक्नोलॉजी में भारी निवेश किया जाएगा. अगर आपके पास क्लाउड प्लेटफॉर्म्स की जानकारी है, तो आप जॉब मार्केट में दूसरों से आगे रह सकते हैं. हाइब्रिड क्लाउड का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए क्लाउड टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की मांग भी बढ़ेगी.

Trending news