CISF Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है. सीआईएसएफ में बंपर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. यहां डिटेल्स चेक करके आप तय समयसीमा से पहले फॉर्म भर दें...
Trending Photos
CISF Constable/Driver Jobs 2025: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने 2025 में कांस्टेबल/ड्राइवर एवं कांस्टेबल/ड्राइवर पंप ऑपरेटर पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है. 10वीं पास उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी के अवसर की तलाश में हैं, वे आज, 3 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने का सोच रहे हैं, तो यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. बाकी की डिटेल्स भी आपको नीचे मिल जाएगी...
आवेदन की लास्ट डेट
सीआईएसएफ में कांस्टेबल/ड्राइवर एवं कांस्टेबल/ड्राइवर पंप ऑपरेटर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 4 मार्च 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है. योग्य उम्मीदवारों को 10वीं पास प्रमाणपत्र के साथ-साथ, हेवी मोटर व्हीकल (HMV), ट्रांसपोर्ट व्हीकल/लाइट मोटर व्हीकल/मोटर साइकिल गियर का लाइसेंस होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदकों के पास कम से कम तीन साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.
कुल वैकेंसी
इस भर्ती के तहत कुल 1124 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 845 पद कांस्टेबल/ड्राइवर और 279 पद पंप ऑपरेटर के लिए निर्धारित हैं.
पात्रता मानदंड और शारीरिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता: 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही संबंधित ट्रेड में वैलिड ITI सर्टिफिकेट भी मांगा जा सकता है.
आयु सीमा: न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 27 साल. आयु की गणना 4 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी.
शारीरिक मापदंड: उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 167 सेमी, छाती का माप 80-85 सेमी होना चाहिए. कांस्टेबल ड्राइवर के लिए 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 14 सेकंड में पूरी करनी होगी, साथ ही 11 फीट लॉन्ग जंप और 3 फीट 6 इंच की हाई जंप लगानी होगी.
चयन प्रक्रिया और सैलरी
CISF भर्ती में चयन प्रक्रिया में कई फेज शामिल हैं:
लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में भागीदारी के आधार पर मेरिट तय किया जाएगा.
फिजिकल और पीईटी टेस्ट: शारीरिक दक्षता और फिजिकल एबिलिटी देखी जाएगी.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: आवेदन में दी गई सभी जानकारियों का वेरिफिकेशन होगी.
मेडिकल टेस्ट: उम्मीदवारों की स्वास्थ्य जांच के बाद ही फाइनल सिलेक्शने सुनिश्चित किया जाएगा.
सैलरी: इन सभी राउंड्स को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी दी जाएगी. चयनित कैंडिडेट्स की मंथली सैलरी 21,700 से 69,100 रुपये तक होगी.
कैसे करें आवेदन?
CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट पर उपलब्ध 'Apply Now' लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे 10वीं और ITI का सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि स्कैन करके अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.