BPNL Recruitment: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए बीपीएनएल में निकली भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी! ऐसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow12655058

BPNL Recruitment: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए बीपीएनएल में निकली भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी! ऐसे करें अप्लाई

BPNL Recruitment 2025: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने 2,152 खाली जगहों पर भर्ती निकाली है. जानें कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें.  

BPNL Recruitment: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए बीपीएनएल में निकली भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी! ऐसे करें अप्लाई

BPNL Recruitment: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने पशुधन फार्म निवेश अधिकारी, पशुधन फार्म निवेश सहायक और पशुधन फार्म संचालन सहायक सहित अलग-अलग पदों पर 2,152 रिक्तियों पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो चुका है. ऐसे में इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स बीपीएनएल की  ऑफिशियल वेबसाइट पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.  

कितने पद पर हो रही भर्ती
1. पशुधन फार्म निवेश अधिकारी- 362
2. पशुधन फार्म निवेश सहायक- 1428
3. पशुधन फार्म संचालन सहायक- 362

कौन कर सकता अप्लाई?
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री की होनी चाहिए. इसके अलावा पशुधन फार्म निवेश सहायक के लिए 12वीं और पशुधन फार्म संचालन सहायक के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. 

13.5 सेकेंड में याद किए 80 रैंडम नंबर और बना वर्ल्ड चैंपियन, कौन है 20 साल का इंडियन?

 

कितनी मिलेगी सैलरी?
सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को पदों के हिसाब से मासिक सैलरी दी जाएगी. इसमें पशुधन फार्म निवेश अधिकारी को 38,200 रुपये, पशुधन फार्म निवेश सहायक को 30,500 रुपये सैलरी. वहीं, पशुधन फार्म संचालन सहायक को 20, 000 रुपये महीना दिया जाएगा. 

कैसे होगा सेलेक्शन?
कैंडिडेट्स को इस भर्ती के लिए एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा. इसे क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद आगे की प्रोसेस की जाएगी. ये एग्जाम और इंटरव्यू 50-50 नंबर के होंगे. ऐसे में कुल मिलाकर उम्मीदवार को कम से कम 50 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. 

कैसे करें अप्लाई?
1. इस भर्ती में आवदेन करने के लिए आप बीपीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाएं.

2. इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें.

3. सभी जानकारी को सही से पढ़ लें. इसके बाद अपनी सारी डिटेल्स को भर लें. आखिरी में आवेदन की फीस सबमिट करके कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.  

Click Here For Direct Link

Trending news