Success Story: वो इंजीनियर जिसने 99% के साथ क्रैक किया CAT, फिर आया UPSC का रिजल्ट बन गईं IAS
Advertisement
trendingNow12519028

Success Story: वो इंजीनियर जिसने 99% के साथ क्रैक किया CAT, फिर आया UPSC का रिजल्ट बन गईं IAS

Maharashtra IAS Officer: अपनी फुल टाइम नौकरी के साथ बैलेंस बनाते हुए, उन्होंने 2017 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

Success Story: वो इंजीनियर जिसने 99% के साथ क्रैक किया CAT, फिर आया UPSC का रिजल्ट बन गईं IAS

IAS Neha Bhosle: हर साल, अनगिनत उम्मीदवार प्रतिष्ठित यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए अपार चुनौतियों का सामना करते हैं, जिसे व्यापक रूप से वर्ल्ड लेवल पर सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इन मोटिवेशनल कहानियों में आईएएस अधिकारी नेहा भोसले की जर्नी भी शामिल है, जिनका दृढ़ संकल्प और फ्लेक्सिबिलिटी दृढ़ता की भावना का उदाहरण है.

मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी नेहा भोसले ने कम उम्र से ही पढ़ाई में गहरी रुचि दिखाई. उन्होंने कक्षा 11 और 12 में विज्ञान स्ट्रीम चुनी और अंततः मुंबई विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.

हालांकि बचपन में वह डिटेक्टिव, आर्कियोलॉजिस्ट, लॉयर और नॉवेलिस्ट में से कुछ बनना चाहती थीं. वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं. तब तक उनके सपने भी बदल चुके थे. अब वह अमेरिका जाना चाहती थीं. उनकी बायोलॉजी में रुचि नहीं थी इसलिए 12वीं के बाद उन्होंने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की पढ़ाई शुरू कर दी. बीटेक के तीसरे साल में ही उन्होंने एमबीए करने का फैसला ले लिया था.

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद नेहा ने CAT परीक्षा में 99.36 पर्सेंटाइल हासिल किया, जिससे उन्हें IIM लखनऊ में प्रतिष्ठित स्थान मिला. MBA पूरा करने के बाद, उन्होंने तीन साल एक बड़े भारतीय समूह में काम किया.

अपने कॉर्पोरेट करियर में आगे बढ़ते हुए, नेहा को सिविल सेवाओं के माध्यम से देश की सेवा करने का विचार आया. अपनी फुल टाइम नौकरी के साथ बैलेंस बनाते हुए, उन्होंने 2017 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

उनका पहला प्रयास असफल रहा, लेकिन निराश होने के बजाय, नेहा ने अपने संकल्प को मजबूत करने के लिए इस एक्सपीरिएंस का इस्तेमाल किया. अपने टारगेट को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित नेहा ने 2017 में अपनी नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से अपनी यूपीएससी की तैयारी पर फोकस किया.

कौन हैं शांभवी चौधरी जो गर्ल्‍स एजुकेशन के लिए 5 साल का वेतन करेंगी दान

2019 में उनकी मेहनत का फल मिला, जब उन्होंने अपने तीसरे अटेंप्ट में परीक्षा पास की और 15वीं ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल की.

Success Story: ये खूबसूरत महिला बनना चाहती थीं डॉक्टर पर बन गईं सरकारी अधिकारी, देखें फोटो

Trending news